चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड में 12 साल बाद हुई वापसी और अब हार कर भी रोनाल्डो के नाम दर्ज हुई उपलब्धि

 
चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड में 12 साल बाद हुई वापसी और अब हार कर भी रोनाल्डो के नाम दर्ज हुई उपलब्धि

12 साल बाद दुनिया में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब से जुड़े थें। और आज मैच हार कर भी रोनाल्डो ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

बारह साल के लंबे अंतराल के बाद शुरुआत में मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो अपने पहले मुकाबले में दो गोल कर मैनचेस्टर को जीत दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच हार कर भी नया रिकॉर्ड बना लिया है।

https://twitter.com/ManUtd/status/1437817121178857484?s=20

मसला यह है कि रोनाल्डो ने बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतर कर 177 मैच खेलने के रिकॉर्ड के तौर पर रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास की बराबरी कर ली है। जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं।

हालांकि रोनाल्डो और रिकॉर्ड का पुराना संबंध है। गौरवतल है कि रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे कई रिकार्ड इनके नाम है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo के पीछे पागल हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

Tags

Share this story