चेज़ मास्टर Virat Kohli के दमदार आंकड़े बनाते हैं उनको दुनियां का किंग, ये 3 रिकॉर्ड्स जान दंग रह जाएंगे आप

 
चेज़ मास्टर Virat Kohli के दमदार आंकड़े बनाते हैं उनको दुनियां का किंग, ये 3 रिकॉर्ड्स जान दंग रह जाएंगे आप

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाके की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में बल्लेबाजी की उसके बाद हर किसी की जुबान पर विराट कोहली का ही नाम है. इस मैच में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट ने इस मैच में अपने टी20 वर्ल्ड कप के करियर का 11 वां अर्धशतक पूरा किया.

इसी के साथ विराट रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनियां के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ ही एक बार फिर विराट ने दिखा दिया कि रनचेज में उनसे बेहतर कोई नहीं है. तो आइए कोहली के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 - रनचेज के मास्टर हैं विराट कोहली

 विराट कोहली के आंकड़े रनचेज करते वक्त धमाकेदार रहे हैं. विराट कोहली ने रन चेज करते हुए 90.35 के एवरेज के साथ 1618 रन बनाए हैं. कोहली रनचेज के मास्टर हैं. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए धमाकेदार पारियां खेलीं हैं. कोहली के अलावा इस लिस्ट में सिर्फ हार्दिक का नाम शामिल हैं.

कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सिर्फ 10 इनिंग में 541 रन बनाएं हैं। कोहली ने इसमें 132 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। सबसे खास बात ये है कि कोहली 10 में से 8 इनिंग में नॉट आउट रहे हैं.

82* - Kohli v PAK
82* - Kohli v AUS
78* - Kohli v PAK
72* - Kohli v SA
57* - Kohli v BAN
55* - Kohli v PAK
54 - Kohli v WI
40 - Hardik v PAK
36* - Kohli v PAK

चेज़ मास्टर Virat Kohli के दमदार आंकड़े बनाते हैं उनको दुनियां का किंग, ये 3 रिकॉर्ड्स जान दंग रह जाएंगे आप

2 - कोहली ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप का 11वां पचासा

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वो बैटर हैं. जिसका नाम टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर आता है. विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 5 वर्ल्ड कप खेले हैं. जहां उन्होंने 22 मैच की 20 पारियों में 76.63 की औसत से 927 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट का बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप स्कोर नाबाद 89 रन रहा है.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 53 गेंदोंं में 6 चौके और 4 चौकों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. ये कोहली का 11वां टी20 अर्धशतक था.

3 - रोहित को पछाड़ ऐसे बने दुंनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अब विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 पर आ गए हैं. किंग कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए 3794 रन बनाकर दुंनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए. कोहली ने ये रन 110 मैचों की 102 ईनिंग्स में 3794 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम 3741 रन हैं. रोहित ने 143 मैचों की 135 ईनिंग्स में ये रन बनाए हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1584154001532239875?s=20&t=wO-ejKAD-zmaks-i5mA-OQ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story