Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने जा रहे हैं. पुजारा अपना 100वां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार, 17 फरवरी को खेलते हुए नजर आएंगे. ये मैच कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाला है. ये मैच पुजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने वाले हैं. पुजारा के पास इस टेस्ट में मौका होगा कि वो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पछाड़ दें. इसके साथ ही पुजारा के पास मौका होगा कि वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की लिस्ट में एंटर कर सके. इससे पहले आज पुजारा ने मीडिया से खुल कर बात की है.
पुजारा ने मीडिया से कही ये अहम बात
इस मैच से पहले आज पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कई अहम बातें कीं. इस दौरान पुजारा ने कहा कि, जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तो कभी नहीं सोचा था कि मैं 100वां टेस्ट भी खेलूंगा. मैं वर्तमान में जीता हूं हां कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता हैं. लेकिन मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है.
पुजारा ने आगे कहा कि, आपको एक खिलाड़ी के रूप में अपनी ताकत और कमजोरियां को जानना बेहद जरूरी है. पिछले कुछ सालों में मैंने ताकत के साथ रहना सीखा है. मैंने अपने क्रिकेट में कभी भी सिखना नहीं छोड़ा है.
इस दौरान पुजारा ने ये भी कहा कि, 100वां टेस्ट खेलना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है. मेरे इस सफर में पिता जी का अहम रोल है. वो कल यहां होंगे और इस मैच में मुझे खेलते हुए देखेंगे. मैं अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मुझे हमेशा सहयोग किया. मुझे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में अब तक 99 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. भारत के लिए ऐसा करने वाले पुजारा 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
पुजारा करेंगे कमाल
भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 200, राहुल द्रविड़ ने 163, वीवीएस लक्ष्मण ने 134, अनिल कुंबले 132 और कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं. ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी हैं. अब 100 टेस्ट मैच खेलने वालों में पुजारा भी शामिल हो जाएंगे.
Cheteshwar Pujara
सचिन तेंदुलकर- 200
राहुल द्रविड़- 163
वीवीएस लक्ष्मन- 134
अनिल कुंबले- 132
कपिल देव- 131
पुजारा की अजहरुद्दीन से होगी जंग
भारत के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6215 रन बनाए हैं. उनके नाम 22 शतक हैं. तो वहीं पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट में 7021 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं. 1 टेस्ट और मैच खेलने के बाद पुजारा अजरूद्दीन से आगे निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े