उम्र को मात्र नम्बर समझती है ओलंपिक में पदार्पण करने वाली 44 वर्षीय सिनैड डाइवर,दो बच्चों की है माँ

 
उम्र को मात्र नम्बर समझती है ओलंपिक में पदार्पण करने वाली 44 वर्षीय सिनैड डाइवर,दो बच्चों की है माँ

खेल जगत में आपने धावकों और खिलाड़ियों के 40 साल की उम्र में होने वाले विदाई समारोह के बारे में काफी सुना होगा लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया की सिनैड डाइवर की जो दो बच्चों की माँ है और 44 साल की उम्र में मैराथन के लिये खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक में पदार्पण करने जा रही है.

तो आईये जानते है सिनैड डाइवर के जीवन की शरुआत से लेकर ओलम्पिक में हिस्सा लेने तक के सफर के बारे में-

आखिर कौन है सिनैड?

17 फरवरी 1977 को आयरलैंड के बेल्मुलेट में जन्मी सिनैड डाइवर आयरिश-आस्ट्रेलियाई हैं. ये मैराथन धाविका है.

कोच व साथियों से मिला भरपूर साथ व सम्मान

सिनैड का कहना है कि वह जिन लोगों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं उन्हें उनकी उम्र से कोई समस्या नहीं है. वे सभी उनसे छोटे हैं, लेकिन वह उन्हें उतना ही सम्मान देते हैं जितना ग्रुप के दूसरे सदस्यों को.

WhatsApp Group Join Now

सिनैड के साथ 42 साल की एक अन्य मॉम लिसा वेटमैन भी चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं, इस टीम की सबसे कम उम्र की सदस्य 32 साल की ऐली पशले हैं.

लोगों की प्रतिक्रिया ने किया निराश

सिनैड का कहना है कि मैं यह जानकार निराश हूं कि मीडिया मेरे खेल को नहीं बल्कि उम्र को सुर्खियां बना रहा है, वह आगे यह भी कहती हैं

"मैं जानती हूं कि कुछ अपवाद को छोड़कर 40 साल की उम्र से ऊपर के एथलीट सफल नहीं हो पाते.

लेकिन मैं अपेक्षाकृत कम समय के लिए दौड़ रही हूं इसलिए मेरे लिए यह अलग परिदृश्य है.

उम्र सिर्फ एक नंबर है, किसी भी उम्र में सफल होना आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है."

ऐसा रहा है अब तक का सफर

सिनैड पिछली दो लंदन मैराथन में सांतवे और आठवें नंबर पर रहीं थी , इसमें उन्होंने 2019 में दो घंटे 24 मिनट और 11 सेकंड में तो 2020 में दो घंटे 27 सेकंड और 07 सेकंड में मैराथन पूरी की थी.

हालाँकि चोट के कारण वे रियो ओलंपिक(2017) में भाग नहीं ले पायी थी.

यह भी पढ़े : टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहने वाले इकलौते बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट

Tags

Share this story