{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब बस चंद दिनों का फासला बचा हुआ है. आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच 31 मार्च चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाना है. इस सीजन का अंत 28 मई को विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से 18 मैच डबल हेडर में होंगे. इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. लीग स्टेज में हर टीम 14 मैच खेलेगी. इस बार 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है. ये सभी टीमें 12 शहरों में मैच खेलेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको आईपीएल के इतिहास से जुड़े कुछ अहम विवादों के बारे में बताने वाले हैं.

हरभजन सिंह और श्रीसंत विवाद

आईपीएल (IPL) का पहला विवाद पहले ही सीजन में हो गया था. जब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सरेआम थप्पड़ मार दिया था. दरअसल, 25 अप्रैल, 2008 को मोहाली में खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद श्रीसंत रोते हुए देखे गए. जिसके बाद भज्जी पर ऐक्शन लिया गया और वह 11 मैच के लिए IPL से बाहर हो गए थे.

ललित मोदी पर लगा आजीवन बैन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्लान करने का श्रेय ललित मोदी (Lalit Modi) को जाता है, हालांकि साल 2010 में उनपर पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा था. उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने उनके पद से निलंबित कर दिया. इसके बाद साल 2013 में उनपर लगे सभी आरोप सही साबित हुए और फिर उन्हें बीसीसीआई ने क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया.

किंग खान की निकल गई थी हेकड़ी

शाहरुख खाने ने मैदान पर सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर किंग खान की एंट्री पर बैन लग गया था. शाहरुख को मैदान में एंट्री करने पर एक सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया था. जिसके बाद यह घटना हुई फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर स्टेडियम में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया.

गेंदबाजो पर लगा स्पॉट फ़िक्सिंग का कलंक

साल 2013 में आईपीएल (IPL) पर सबसे बड़ा दाग लगा था. आईपीएल 2013 में तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप लगे. इसमें Team India के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला की गिरफ्तारी भी हुई थी. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इन सभी पर आजीवन बैन लगा दिया गया था.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगा बैन

माही की सीएसके (CSK) और राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी से जुड़े विवाद को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मालिक राज कुंद्रा भी दोषी साबित हुए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर करीब दो साल का बैन लगा दिया गया था. लेकिन इसके बाद सीएसके की लोकप्रियता धोनी की वजह से काफी बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया