{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Copa America: कोलंबिया को हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, मेजबान ब्राज़ील से होगा सामना

 

Copa America: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बना लिया है. बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टीम ने कोलंबिया को पेनल्टी में 3-2 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. लियोनल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना निर्णायक फाइनल में ब्राज़ील से भिड़ेगी. यानी कि टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीम के बीच ही शनिवार को फाइनल खेला जाएगा.

कोलंबिया के खिलाफ मैच में स्टार खिलाड़ी मेसी से ज्यादा गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज अर्जेंटीना की जीत के सूत्रधार रहें. इस अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शूटआउट में 3 शॉट का सफल बचाव किया. जिसके कारण टीम को 3-2 से जीत मिली.

लॉटारो मार्टिनेज ने दिलाई शुरूआती बढ़त

मैच की बात करें तो 90 मिनट के खेल में स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा. इस दूसरे सेमीफाइनल में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. हालाँकि अर्जेंटीना को शुरूआती क्षणों में ही गोल प्राप्त हुआ जब खेल के छठे मिनट में लॉटारो मार्टिनेज ने मैच का पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. मार्टिनेज के तेज तर्रार शॉट विरोधी गोलकीपर को छकाते हुए एक शानदार गोल में तब्दील हुआ.

दूसरे हाफ में कोलंबिया की टीम ने की वापसी

1 गोल की बढ़त के साथ अर्जेंटीना ने पहले हाफ को समाप्त किया. लेकिन, दूसरे हाफ में कोलम्बिया की टीम ज्यादा आक्रामक अंदाज से फुटबॉल खेल रही थी. उनकी आक्रामकता का फल उन्हें जल्द मिला जब लुईस डियाज ने कोलंबिया के लिेए गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

शानदार रक्षापंक्ति के कारण मुकाबला रहा टाई

यह मैच शनदार रक्षापंक्ति और गोलकीपिंग के लिए जाना जाएगा. इस मैच में शानदार रक्षापंक्ति के कारण कई टारगेट पर लगे शॉट भी गोल में तब्दील नहीं हुए. इस तरह सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 से टाई रहा. जिसके बाद मैच का रिजल्ट पेनाल्टी शूट आउट के बाद तय हुआ.

शूटआउट में अर्जेंटीना निकला आगे

शूटआउट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी कोलंबिया के ऊपर 20 साबित हुए. अर्जेंटीना की टीम से लियोनेल मेसी, लिएंड्रो पेरेडेस और लॉटारो मार्टिनेज ने गोल दागे. जबकि कोलंबिया के लिए अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज दिवार साबित हुए जिसे भेदना उनके स्ट्राइकर के लिए मुश्किल साबित हुआ.

मार्टिनेज बने जीत के हीरो

मार्टिनेज ने सिर्फ 2 गोल करने दिए और 3 सफलतापूर्वक बचा लिया. जिसके कारण पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली. इस तरह मेसी की टीम ने कोलंबिया को सेमीफाइनल में 3-2 से पराजित किया. फाइनल के दिन से पहले यानी शुक्रवार को कोलंबिया तीसरे स्थान के लिए पेरू से खेलेगा. 

28 साल का सुखा होगा खत्म!

बता दें कि अर्जेंटीना 1993 के बाद से कोपा अमेरिका का ख़िताब नहीं जीता है. कप्तान मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना की टीम 28 साल के टाइटल जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वही दूसरी तरफ मेजबान ब्राज़ील अपने घर पर कोपा अमेरिका का फाइनल न हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: Euro2020 - सेमीफाइनल में स्पेन को बाहर कर इटली ने रखा फाइनल में कदम, पेनल्टी शूटआउट ने बदला खेल का रुख