CPL 2022: आ गया गेल और पोलार्ड का बाप! 11 गगनचुंबी छक्के जड़ मैदान में मचा दी तबाही, देखें वीडियो

 
CPL 2022: आ गया गेल और पोलार्ड का बाप! 11 गगनचुंबी छक्के जड़ मैदान में मचा दी तबाही, देखें वीडियो

CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2022) का धूम धड़ाका देख फैंस खुशी से झूम रहे है. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के 140 किलो के ऑलरांउडर रहकीम कॉर्नवेल (Rahkeem Cornwall) की बल्लेबाजी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. कॉर्नवेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि क्रिकेट में आप अपने कद या वजन से नहीं अपनी काबिलियत से पहचाने जाते हैं. 140 किलो के होने के बावजूद कॉर्नवेल मैदान पर जादुई गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.

कॉर्नवेल ने जड़ डाले 11 गगनचुंबी छक्के

सीपीएल में कॉर्नवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर गगनचुंबी छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पारी में कॉर्नवेल 11 छक्के ठोक डाले. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. फैंस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CPL/status/1574786779953053696?s=20&t=famQg6Fvmw_ooTASyyH8wg

54 गेंदों में जड़ डाले 91 रन

सीपीएल में मंगलवार को बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. जहां बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए रहकीम कॉर्नवेल 54 गेंदों में 2 चौके और 11 छक्के की मदद से 91 रन जड़ डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 से ज्यादा का रहा. इस पारी के दौरान कॉर्नवेल ने क्रीज पर कूद-कूद कर ताबड़तोड़ छक्के लगाए.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1574781742241792002?s=20&t=qhzkd5DqD6LelbBLzt4Lmw

वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं मैच

आपको बता दें कि रहकीम कॉर्नवेल वेस्टइंडीज की टीम के लिए भी खेल चुके हैं. कॉर्नवेल ने 9 टेस्ट में 238 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 34 विकेट भी हैं. कॉर्नवेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए कोई भी वनडे और टी 20 मैच नहीं खेला है.

मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने रहकीम के 91 रन और आजम खान 52 रनों की बदौलत 20 ओवर में 195 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स 8 विकेट महज 71 रन पर गिर गए और टीम मैच हार गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story