{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिए इतने डॉलर

 

भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है इसको लेकर अन्य देश भी परेशान हैं. कई देशों ने इस कोरोना काल के संकट में भारत की मदद की है. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (Australian Cricket Board) ने कोरोना को मात देने के लिए भारत का साथ देने का निर्णय लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने भारत को 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये देने का फैसला लिया है. जिससे कोरोना की इस लड़ाई में जीता जा सके.

आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ न सिर्फ खड़ा है बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के साथ जरूरी धन जुटाने के लिए साझेदारी भी कर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर को देखकर काफी परेशान है.

https://twitter.com/ani_digital/status/1389051668206002176

इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय एक विशेष बंधन साझा करते हैं और कई लोगों के लिए, क्रिकेट का हमारा पारस्परिक प्रेम उस दोस्ती के लिए केंद्रीय है. इसके बाद उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान हमारे कई भारतीय भाइयों और बहनों की पीड़ा को जानने के लिए यह दुखद है.

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान KL Rahul हुए अस्पताल में भर्ती