{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricket Facts and Figures: इन 6 गेंदबाजों ने लिए हैं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट

 

Cricket Facts and Figures: क्रिकेट के ज्यादातर नियम बल्लेबाजों के हक़ में होते हैं, लेकिन किसी भी टीम की जीत या हार गेंदबाज तय करते हैं. अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट में लगातार सफल होने के लिए सभी बड़ी टीमों के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण जरुर होती है.  

एक टेस्ट मैच जीतने के लिए विरोधी टीम के 20 विकेट निकालने जरुरी होते हैं. बेशक odi और t-20 में एक हद तक, इकॉनोमी दर की अहमियत होती हैं, लेकिन विकेटों की संख्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं. इसलिए, यदि आप सभी प्रारूपों में लगातार विकेट ले सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक अच्छे गेंदबाज हैं. 

ऐसे में आइए जानते हैं अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के 6 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने 900 से अधिक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है:

6) जेम्स एंडरसन - 901* विकेट

इंग्लैंड के प्रीमियम तेज गेंदबाज ने अंतराष्ट्रीय करियर में 900 से ऊपर खिलाड़ियों को चलता किया है. पिछले साल ही एंडरसन ने इस जादुई आंकड़े को पार किया था. दाए हाथ के स्विंग गेंदबाज को इंग्लैंड की घरेलु परिस्तिथि में किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होता है. इस लिस्ट में इंग्लिश पेसर एकमात्र सक्रीय क्रिकेटर हैं और भविष्य में बहुत जल्द 1000 विकेट के लक्ष्य को पार कर जाएँगे.

जेम्स एंडरसन ने अधिकांश विकेट टेस्ट फॉर्मेट में चटकाए हैं. विशेष रूप से घरेलु पिचों पर इनकी स्विंग होती गेंद बल्लेबाजों में खतरा पैदा करती है. खेल के सबसे लम्बे प्रारूप में दाए हाथ के गेंदबाज ने 160 मैचों में 26 की औसत से 614 विकेट हासिल किए हैं.

वही एकदिवसीय क्रिकेट में अब वह टीम का हिस्सा नहीं रहते, लेकिन फिर भी 269 शिकार किए हैं. एंडरसन के नाम पर 18 T20I विकेट भी दर्ज हैं.

5) वसीम अकरम - 916 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपने ज़माने में महान गेंदबाजों में गिने जाते थें. अपने पूरे अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के करियर में अकरम ने 916 विकेट हासिल किए. बाए हाथ के  स्विंग के जादूगर अकरम ने एकदिवसीय क्रिकेट में अधिकांश खिलाड़ियों आउट किया.

इसके साथ ही उनके नाम सिमित ओवर के खेल में 500 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा करने वाले अकरम एकमात्र गेंदबाज हैं., पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भी 414 विकेट झटके हैं.

4) ग्लेन मैक्ग्रा - 949 विकेट

अगर कभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सटीक लाइन एंड लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की बात आएगी, तब उसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम टॉप पर आएगा. टॉप आर्डर बल्लेबाजों के लिए यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक बुरे सपने की तरह था.

लम्बे ऊँचे कदकाठी के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 900 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट भी दर्ज हैं. इसमें से उन्होंने 563 खिलाड़ियों को  टेस्ट मैचों में शिकार बनाया जबकि 381 और 5 विकेट क्रमशः वनडे और टी20 प्रारूप में हासिल किए.

3) अनिल कुंबले - 956 विकेट

भारतीय क्रिकेट में अबतक के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. जम्बो ने अन्तराष्ट्रीय करियर में कुल 956 शिकार किए हैं जिसमें से अधिकांश विकेट टेस्ट फॉर्मेट में आये हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में भी कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की है. पूर्व गेंदबाज ने 271 odi मैचों में 30.89 की औसत से 337 विकेट हासिल किए हैं.

2) शेन वॉर्न- 1001 विकेट

जहाँ कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं वही ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े लेग स्पिनर हुए हैं. ऑस्ट्रलियाई स्पिनर ने 1001 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं. उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्यूंकि उन्होंने ज्यादातर मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की पेसर के अनुकूल पिचों पर खेले हैं जहाँ एक स्पिनर के लिए ज्यादा मदद नहीं होती.

अन्य क्रिकेटरों की तुलना में, वार्न का करियर कम वर्षों तक चला. लेकिन, 15 साल तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बहुत से मैच जीता गए. 145 मैचों में 708 टेस्ट विकेट और 194 एकदिवसीय में 293 शिकार करके वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.

1) मुथैया मुरलीधरन - 1347 विकेट

श्रीलंकाई स्पिन-जादूगर इस सूची में सबसे ऊपर है. मुरलीधरन एकदिवसीय और पांच दिवसीय प्रारूप में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इसलिए इस सूची में नंबर 1 स्थान पर हैं.

19 वर्ष के लंबे करियर में  इस दिग्गज क्रिकेटर ने कुल 583 पारियों में 1347 विकेट लिए हैं. इनमें से आठ सौ विकेट खेल के सबसे लंबे प्रारूप में आए. मुरलीधरन के नाम 13 T20I विकेट भी हैं.

ये भी पढ़ें: जानें किस कारन से डीविलियर्स को कहा जाता है Mr. परफेक्शनिस्ट क्रिकेटर