Cricket News: आखिर किस आरोप में हुई थी इस पूर्व क्रिकेटर की किरकिरी ? जानें पूरा मामला

 
Cricket News: आखिर किस आरोप में हुई थी इस पूर्व क्रिकेटर की किरकिरी ? जानें पूरा मामला

Cricket News: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी पैदा हुए हैं जिन्होंने अपने लिए खूब नाम और इज्जत कमाई है तो कई ऐसे भी खिलाड़ियों को हमने देखा है जिन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसी गलतियां कर दीं जिसकी वजह से उनकी जमाने में खूब किरकिरी हुई है. आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी एक गलती उस पर बहुत भारी पड़ गई.

1990 के दशक में भारत के सबसे अधिक याद किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक विनोद कांबली (Vinod Kambli) को बांद्रा पुलिस ने 27 फरवरी 2022 यांकी रविवार को नशे में गाड़ी चलाने और बांद्रा की एक हाउसिंग सोसाइटी के गेट में अपनी कार को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

WhatsApp Group Join Now

बांद्रा के एक हाउसिंग सोसाइटी के निवासी की शिकायत के बाद 50 वर्षीय विनोद कांबली को गिरफ्तार किया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 (शराब के प्रभाव में ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांबली को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. यह पता चला है कि उन्होंने जो अराजकता पैदा की उसके अलावा, सोसाइटी परिसर के चौकीदार और कुछ निवासियों के साथ भी कथित रूप से उन्होंने बहस की.

कांबली सबसे प्रतिभाशाली और स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक थे जिन्होंने प्रसिद्ध कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया. वह सचिन तेंदुलकर के साथी खिलाड़ी रहे है. दरअसल तेंदुलकर और कांबली स्कूल के दिनों में सेंट जेवियर्स स्कूल के खिलाफ अपने स्कूल शारदा आश्रम के लिए साझेदारी में 664 रन जोड़कर मशहूर हो गए थे.

कांबली ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत पहली गेंद पर छक्का लगाकर की. उन्होंने अपना वनडे और टेस्ट डेब्यू क्रमशः 1991 और 1992 में किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 1992 के विश्व कप में भी भाग लिया और 1996 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे.

Cricket News

Cricket News: आखिर किस आरोप में हुई थी इस पूर्व क्रिकेटर की किरकिरी ? जानें पूरा मामला
credit : twitter.com/Manik_M_Jolly

कांबली ने आखिरी बार अक्टूबर 2000 में भारत के लिए खेला. विनोद कांबली ने अपना वनडे करियर 104 मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2477 रन बनाकर समाप्त किया. साल 2008 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ें : मयंक अग्रवाल बने Punjab Kings के नए कप्तान, इस सीनियर खिलाड़ी के ऊपर मिली तरजीह

Tags

Share this story