comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलCricket News: ये हैं वो 11 बल्लेबाज जिन्होंने 6 गेंदों में तहलका मचाकर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम

Cricket News: ये हैं वो 11 बल्लेबाज जिन्होंने 6 गेंदों में तहलका मचाकर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम

Published Date:

Cricket News: एक समय ऐसा था जब क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर चौके-छक्के देखने के लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन आज के समय में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के उतरते ही छक्के और चौकों का धूम-धड़ाका देखने को मिल जाता है. जहां पहले सिर्फ टेस्ट मैचों का बोलबाला होता था. तो अब टी20 युग चल रहा है. विश्व भर में चारों ओर कई क्रिकेट लीग खेली जाती हैं. जिसमें बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए ताबड़तोड़ खेल दिखाते हैं. टी20 क्रिकेट ने वाइट बॉल क्रिकेट का स्वरूप बदल दिया है. क्रिकेट के इतिहास लगभग 500 साल पुराना है. ऐसे में अब तक कई ऐसा खिलाड़ियों मैदान पर देखे गए हैं. जिन्होंने आतिशी खेल दिखाते हुए बल्ले और गेंद से गदर मचाया है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंनें 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनाम किया है.

1 – युवराज सिंह

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह 6 छक्के मारने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने थे. युवराज ने ये कारनामा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाकर हासिल किया था.

इतना ही नहीं युवराज ऐसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होने एक तेज गेंदबाज की गेंदों पर लगातार 6 छक्के मारे थे, उनसे पहले जिसने भी ये रिकॉर्ड बनाया था, स्पिन गेंदबाजों की गेंदों पर बनाया था.

cricket news

2 – हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और एकदिवसीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. 2007 के विश्व कप के दौरान गिब्स ने नीदरलैंड के डैन वान बैंग के एक ही ओवर में लगातार छह छक्के मारे.

3 – हज़रतुल्लाह जजई

2018 अफगान प्रीमियर लीग में काबुल जवान के लिए खेलते हुए जाजी ने बल्ख लीजेंड्स के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के लगाए. उन्होंने तीसरे ओवर में बल्ख लीजेंड्स के गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी को छक्के मारे.

4 – रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कोच रवि शास्त्री क्रिकेट की दुनिया के दूसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे. रवि शास्त्री ने साल 1984 में रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के तिलक राज की 6 बॉलों पर 6 छक्के लगाए थे.

इस मैच के दौरान ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया था. वर्तमान समय में रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.

5 – रॉस व्हिटली

रॉस व्हिटली ने इंग्लैंड में 2017 टी 20 ब्लास्ट में वोरसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर कार्ल कार्वर के खिलाफ छक्के लगाए.

6 – रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा भी इस सूची में विशेष स्थान रखते है. इन्होंने 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. जडेजा ने ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा कर दिखाया.

7 – सर गारफ़ील्ड सोबर्स

क्रिकेट के महान ऑल-राउंडर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. क्रिकेटरों को इनके नाम पर ट्रॉफी भी वितरित की जाती हैं.

8 – तिषारा परेरा

श्रीलंका के इस ऑलराउंडर ने एक ओवर में छह छक्के का रिकॉर्ड बनाया था. परेरा ने पारी के अंतिम ओवर में ऑफ स्पिनर दिल्हन कूरे के ओवर में 6 बॉल पर छह छक्के लगाए थे. वे ऐसा कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी थे. हालाँकि उन्होंने जिस मैच में यह कारनामा किया था वह मैच ही रद्द हो गया था.

9 – शोएब मलिक

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक ने बाबर आजम के खिलाफ मलिक ने शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच के दौरान छह गेंदो में छह छक्के लगाए थे. मलिक ने ये कारनामा बाबर आजम के ओवर में किया और मलिक ने 26 गेंदो में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी.

10 – किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड हाल भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं. इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अकिला धनंजया के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं

11 – लियो कार्टर

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज लियो कार्टर ने एक घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ स्पिनर एंटन डेवसिच की गेंदों पर लगातार 6 छक्के मारे थे.

यह भी पढ़े : जब कैप्टन कूल से मिलने मैदान पर जा पहुँचे उनके फैन्स

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...