{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricket News: क्या बल्ले के अंदर लगी होती है ये चीज? इसका सच जान उड़ जाएंगे आपके होश

 

Cricket News: हम सभी क्रिकेट के दीवाने होते हैं. हमको क्रिकेट देखना और खेलना खूब पसंद आता है. इस खेल के हर एक पल का हम आनंद उठाते हैं लेकिन इस खेल से जुड़ी हुई हम कई अहम बात तक नहीं जानते हैं. उन्हीं में से एक है क्रिकेट का बल्ला. आपको बता दें कि बल्ला बनाते समय कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल होता है. क्योंकि मैच के लिए जितने जरूरी खिलाड़ी होते हैं उतने ही जरूरी उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले बल्ला होता होता है. बल्ला नहीं तो क्रिकेट नहीं. तो आइए आजा हम आपको Cricket Bat से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बारीक चीजें बताने वाले हैं. जिनको जानकर शायद ही आपको इन बातों के उपर यकीन होगा. लेकिन ये बातें पूरी तरह से सही हैं.

बता दें कि क्रिकेट टीम का बैट देखने में काफी साधारण सा ही नजर आता है लेकिन असल में ये काफी ज्यादा हाईटेक होता है. इसमें एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले बैट के अंदर कई तरह के सेंसर इस्तेमाल किए जाते हैं जो खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस मेजर करते रहते हैं.

बल्ले में इस तकनीक का होता है इस्तेमाल

स्पीड सेंसर - इस सेंसर की मदद से यह जानकारी मिलती है कि आखिर बैट से बॉल कितनी स्पीड से टकराई है और क्रिकेटर ने कितनी स्पीड से बल्ला घुमा कर शॉट मारा है. यह जानकारी वाईफाई की मदद से एक कंप्यूटर तक पहुंचती रहती है और फिर यही जानकारी क्रिकेट मैच देख रहे दर्शकों को टीवी पर दिखाई देती है.

माइक्रोफोन - आपको बता दें कि बैट के अंदर माइक्रोफोन भी लगाया जाता है. इसका काम ये होता है कि जब कभी बैट से बॉल टकराती है और किसी को नजर नहीं आता है तब इस माइक्रोफोन की मदद से ही यह पता लगाया जाता है कि आखिरकार बैट से बॉल टकराई है या नहीं. कई बार आउट हो जाने की स्थिति में ये तकनीक बेहद काम आती है.

तो इसलिए पड़ती है इनकी जरूरत

अगर बात करें कि आखिर इस तकनीक की जरूरत ही क्यों होती है तो बता दें कि मैच को पारदर्शी रखने के लिए साथ ही समय बर्बाद ना हो इसके लिए भी इन तकनीकों का सहारा लिया जाता है. इन तकनीकों की मदद से अंपायर को अपने फैसले लेने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता और इनकी मदद से मैच में चीटिंग भी नहीं होती है.बता दें कि इस तकनीक से लैस बैट की कीमत काफी ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च