comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलCricket News: इन दिग्गजों के नाम दर्ज हैं वो रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Cricket News: इन दिग्गजों के नाम दर्ज हैं वो रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Published Date:

Cricket News: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं एक इमोशन है. भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है. इस देश में ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा कहा है. क्रिकेट का इतिहास भी करीब 500 साल पुराना है. हम सबने इतने समय क्रिकेट के कई बदलते रूप देखे. जिसने क्रिकेट खेलने से लेकर क्रिकेट देखने तक के सारे मायने चेंज कर दिए. समय के साथ क्रिकेट के खिल में सरलता की जगह आक्रमकता ने ले ली. तो वहीं अब फैंस भी टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा धूम-धड़ाके वाले वाइट बॉल क्रिकेट के ज्यादा देखना पसंद करते हैं. इन 500 सालों में इस खेल में हजारों रिकॉर्ड बनाए गए हैं. जिनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनको तोड़कर नए लक्ष्य हासिल कर पानें बेहद मुश्किल है.

तो हम आज आपको ऐसे ही कुछ लीजेंड के बारे में बताने वाले हैं. जिनके रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. ये रिकॉर्ड फैंस के दिल में आज भी बसे हुए हैं. तो आइए आज इन्ही रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

1 – मुथैया मुरलीधरन के विकेटों का रिकॉर्ड

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ पाना काफी मुश्किल हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. इस रिकॉर्ड को छू पाना वर्तमान क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हैं. इसके अलावा मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में भी 502 विकेट हासिल किए हैं. वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज है.

Cricket News
  • मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 1334 विकेट झटके हैं.
  • उन्होंने विदेशी पिचों पर 60 मैचों में 307 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • मुरलीधरन ने घरेलू पिच पर 73 मौचों में 493 विकेट चटकाए हैंय
  • उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

2 – ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम से हर कोई खौफ खाता था. ऐसे में उनके नाम कई ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिनके पास पहुंच पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हैं. जिसमें से एक लारा की 400 रन की पारी है. जिसके पास आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा है.

बता दें कि साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में 582 गेंदों पर 400 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान लारा ने 43 चौके और 4 छक्के भी लगाए. जिसके बाद से अबत कर किसी भी बल्लेबाजी ने किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर ये रिकॉर्ड नहीं छुआ है.

Cricket News
  • लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने 299 वनडे मैचों में 10,405 रन बनाए हैं.
  • लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक हैं.

3 – ब्रैडमैन की बेहतरीन औसत का रिकॉर्ड

क्रिकेट के में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के योगदान को आज भी सब लोग सरहाते हैं. डॉन ब्रैडमैन को ‘डॉन ऑफ क्रिकेट’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है. जिस आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. और इस रिकॉर्ड के टूटने के भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती है. ब्रैडमैन के नाम टेस्ट करियर में 99.94 की शानदार औसत है. उनके इस औसत को आज तक कोई मैच नहीं कर पाया है.

Cricket News
  • ब्रैडमैन ने 52 मैच 80 पारियों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए है.
  • उनके नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
  • 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 334 रन बनाए थे

ये भी पढ़ें: ICC TEST RANKING: रवींद्र जडेजा दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और किस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह?

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...