{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricket News: 6 गेंदों में हुआ चमत्कार, 4 रन बनाने के चक्कर में गंवा दिए 5 विकेट, देखें होश उड़ाता ये वीडियो

 

Cricket News: क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो हमने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. यहां कभी तेज गेंदबाजों का तो कभी बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है. इसी के चलते कई बार ऐसे कई सारे रिकॉर्ड बन जाते हैं. जिन पर हमें भरोसा नहीं हो पाता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है. जहां क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हो गया है. जिस पर किसी को भी यकीन नहीं होगा. जहां एक मैच में आखिरी ओवर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. इस एक्शन का मजा जमकर फैंस उठा रहे है. इस मैच के आखिरी ओवर में जो कुछ घटा उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

4 रन तक नहीं बना पाई टीम

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा मैच देखने को मिला. जहां पर एक टीम के जीत के लिए 6 गेंदों में महज 4 रनों की जरूरत थी. जिसको भी टीम नहीं बना पाई. इसके साथ ही मैच के आखिरी ओवर में ऐसा जबरदस्त खेल देखने को मिला. जिसे देख मैदान पर बैठे दर्शक भी रोमांच से भर गए.

6 गेंदों में गिर गए 5 विकेट

साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच एक वनडे मैच खेला गया. ये फाइनल मुकाबला था. जिसमें आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला. जहां होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में आखिरी ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों की जरुरत थी. ऐसे में उसके पास 5 विकेट बाकी थे. आखिरी 6 गेंदें डालने से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की मानी जा रही थी.

ऐसे में तस्मानिया की टीम ने 6 गेंदों में बाजी पलट दी. और आखिरी पांच विकेटें 6 गेंदों में गिरा दीं. तस्मानिया की गेंदबाज साराह कोयटे ने आखिरी ओवर में तीन विकेट अपने नाम कर लिए. इसके अलावा 2 खिलाड़ी रन आउट हो गए. लेकिन उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 रन नहीं बनाने दिए. इसके साथ ही तस्मानिया ने 1 रन से मैच जीत लिया.

https://twitter.com/imfemalecricket/status/1629767970565287937?s=20

इस मैच में तस्मानिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को 47 ओवर में डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत 242 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसका पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 241 रन ही बना पाई. जिसके बाद तस्मानिया की टीम 1 रन से मैच जीत गई.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो