Cricket News: सचिन को जानबूझकर क्यों चोट पहुंचाना था शोएब का मकसद, जानें पूरी सच्चाई

 
Cricket News: सचिन को जानबूझकर क्यों चोट पहुंचाना था शोएब का मकसद, जानें पूरी सच्चाई

Cricket News: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को एक समय पर हर कोई गेंदबाज आउट करना चाहता था. उन्होंने आउट करना हर गेंदबाज का सपना हुए करता था. भारत में तो अगर उनको कोई गेंदबाज बोल्ड कर दे तो माने उसे टीम इंडिया में खेलने का मौका लगभग मिल ही जाता था. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि एक ऐसा भी गेंदबाज था जो सचिन को आउट नहीं बल्कि चोटिल करना चाहता था. आज हम आपको एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में बताने वाले हैं जिसका मकसद सचिन के शरीर को चोट पहुंचाना था.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंजबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसे सुनकर क्रिकेट जगत में मानो भूचाल सा आ गया है. शोएब ने सचिन को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. शोएब ने कहां कि 2006 के कराची टेस्ट मैच में वो सचिन को आउट नहीं जानबूझकर चोटिल करना चाहते थे.

WhatsApp Group Join Now
Cricket News: सचिन को जानबूझकर क्यों चोट पहुंचाना था शोएब का मकसद, जानें पूरी सच्चाई
Source-Cricket Pakistan

शोएब ने कहा कि मेरा इरादा सचिन को आउट करना नहीं बल्कि उन्हें चोट पहुंचाकर चोटिल करना था. 'मैं उस टेस्‍ट मैच में मैं जानबूझकर सचिन को चोटिल करने की कोशिश कर हा था. इस दौरान हमारे कप्तान इंजमाम ने मुझसे कई बार कहा कि गेंद को स्टंप टू स्टंप रखो, लेकिन मैं तो सचिन को चोट पहुंचाने पर अमादा था.

शोएब ने आगे कहां कि मैंने एक गेंद उनके हेलमेट पर मारी और मुझे लगा कि उनके सिर पर चोट लगी है. जब मैंने वीडियो देखा तो पाया कि सचिन ने अपना सिर बचा लिया था. शोएब के इस बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है लोग उनके बयान को सुनकर एक दम हैरान रह गए हैं.

ये भी पढ़़ें: Umran Malik : आ गया शोएब अख्तर का बाप, देखें उमरान मलिक के जादुई फिगर्स

Tags

Share this story