{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricket News: वाह क्या खेला है भाई.. 16 साल के लड़के ने 48 चौके और 24 छक्के ठोक उड़ाया गर्दा, बना डाला हैरतअंगेज रिकॉर्ड

 

Cricket News: इंडियन क्रिकेट (Cricket) में हुनर की कमी नहीं है. आए दिन कोई ना कोई युवा खिलाड़ी अपने धमाकेदार खेले से तहलका मचा ही देता है. आज कर ऐसा ही एक धमाका 16 साल के क्रिकेटर ने कर दिखाया है. इस 16 साल के धमाकेदार बल्लेबाज ने एक वनडे में 407 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है. इस पारी के बाद ये खिलाड़ी क्रिकेट के दिग्गजों की नजर में आ गया है.

अंडर 16 क्रिकेट में हुआ धमाक

इस युवा क्रिकेटर का नाम तन्मय मंजुनाथ (Tanmay Manjunath) है. तन्मय ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए चारों ओर अपने नाम का डंका बजा दिया है. तन्मय शिमोगा के सागर से आते हैं. वो अंडर-16 क्रिकेट में खलते हैं. तन्मय मंजुनाथ 16 साल के है. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से अपना एक अलग मुकाम बना लिया है.

तन्मय ने ठोके 48 चौके और 24 छक्के

आपको बता दें कि तन्मय सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. जहां उन्होंने शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेलते हुए धमाकेदार पारी खेले सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जहां उन्होंने 165 गेंदों में 48 चौके और 24 छक्कों के साथ 407 रनों की शानदार पारी खेली है. तन्मय ने ये मैच भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ खेला. जहां उन्होंने ये ऐतिहासिक पारी खेली.

https://twitter.com/sagayrajp/status/1591501989812527105?s=20&t=az6p0TBZtOr--Ug31enlcw

पहले भी कई खिलाड़ी मचा चुके हैं धमाल

अंडर 14,16 में पहले भी कई खिलाड़ी ऐसा करनामा कर चुके हैं. भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने भी धमाक किया था.उन्होंने साल 2013 में  महज 14 साल की उम्र के पृथ्वी शॉ हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 546 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

रोहित हैं किंग

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो सबसे बड़ा स्कोर भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की तापड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के उड़ाए थे. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरा शतक हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो