Cricket Update: हार्दिक पण्ड्या ने टॉक शो पर दिया था विवादित बयान, धोनी का मिला साथ खुद ज़मीन पर सोए लेकिन पण्ड्या को दिया अपना बिस्तर

 
Cricket Update: हार्दिक पण्ड्या ने टॉक शो पर दिया था विवादित बयान, धोनी का मिला साथ खुद ज़मीन पर सोए लेकिन पण्ड्या को दिया अपना बिस्तर

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पण्ड्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया की किस तरह जब वो एक टॉक शो में दिए विवादित बयान के चलते निलंबित हो गए थे, तो तब एमएस धोनी ने उनको समझा था और उनका साथ दिया था ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली’ ने हार्दिक पण्ड्या का एक इंटरव्यू लिया था|

जिसमें उन्होंने अपने सजीवन में हुई कई घटनाओं का ज़िक्र किया और साथ ही एमएस धोनी के साथ अपने आसाधारण तालमेल की बात बताई। सबसे पहले उन्होंने कहा कि उनके कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ‘लाइफ कोच और भाई ’ महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में एक ‘फिनिशर’ के तौर पर सारा भार उनके कंधों पर होगा।

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद पण्ड्या ने अपनी जी ज़िंदगी का ऐसा वाक़या शेयर किया, जिससे वो काफ़ी परेशान किया था और तो और हार्दिक को सस्पेंड तक कर दिया गया था। उस दौरान उनका सहारा बने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी। हार्दिक ने बताया कि एक टॉक शो के दौरान विवादित टिप्पणी के कारण उनको निलंबन झेलना पड़ा था।

Cricket Update: हार्दिक पण्ड्या ने टॉक शो पर दिया था विवादित बयान, धोनी का मिला साथ खुद ज़मीन पर सोए लेकिन पण्ड्या को दिया अपना बिस्तर
Source- Twitter

निलंबन पूरा होने के बाद जब वह 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे बात की। उन्होंने बताया कि, शुरू में मेरे लिए कोई होटल रूम नहीं था । फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ । एमएस ने कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं । वह नीचे सोएंगे और मैं उनके बिस्तर पर । मैने उन्हें एमएस धोनी, एक महान क्रिकेटर के रूप में कभी नहीं देखा । मेरे लिए वह मेरे भाई हैं ।

पंड्या ने कहा ,‘‘ मैं अपनी कमियां स्वीकार करता हूं । कैरियर के शुरूआती दो साल में काफी भटकाव था लेकिन हमारा परिवार एक दूसरे के काफी करीब है ।परिवार में एक चीज साफ है कि मैं गलत हूं तो गलत हूं । हर कोई अपनी राय देता है और अगर कोई भटकने लगता है तो उसके पैर जमीन पर रखने में परिवार मदद करता है ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ,‘‘ मैं सुर्खियों में रहना नहीं चाहता लेकिन ऐसा हो जाता है । जब मैं मैदान पर जाता हूं तो सभी की नजरें मुझ पर होती है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं फॉर्म में रहा तो अपने दम पर मैच जिता सकता हूं ।

यह भी पढ़े: Cricket Update: PCB ने BCCI से यूएई में की मुलाक़ात, खेल को राजनीति से दूर रखने और द्वीपक्षीय सीरीज कराने की माँग की

यह भी देखे:

https://youtu.be/LNlbky9nQ_g

Tags

Share this story