Cricket Update- जडेजा ने केएल राहुल में में निकली ख़ामियाँ, कहा कप्तान बनने की क्षमता नहीं

 
Cricket Update- जडेजा ने केएल राहुल में में निकली ख़ामियाँ, कहा कप्तान बनने की क्षमता नहीं

आईपीएल 14 में पंजाब किंग्स के लिए लगातार संघर्ष करने के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को लगता है की केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान बनाने की क्षमता नहीं है। केएल राहुल लगातार पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और लोगों के निशाने पर रहते हैं, परंतु हर बार वो अपने विरोधियों को अपनी बल्लेबाज़ी से मुँह तोड़ जवाब देते है।

अब देखना यह होगा की इस मुद्दे पर वो जडेजा को क्या जवाब देते है। केएल राहुल के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने अब तक 25 मैच खेले हैं। इनमें से पंजाब किंग्स ने 14 में जीत हासिल की है। इसका मतलब आईपीएल में उनका सक्सेस रेट 56% है।

अजय जडेजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, अगर आप केएल राहुल को देखें, वह पिछले दो साल से इस टीम के कप्तान हैं। हालांकि, मुझे कभी नहीं लगता कि वह ‘लीडर’ हैं। आज जो टीम (पंजाब किंग्स) की प्लेइंग इलेवन खेल रही है, जो बदलाव किए गए हैं, क्या आपको लगता है कि केएल राहुल ने ऐसा किया होगा?

WhatsApp Group Join Now
Cricket Update- जडेजा ने केएल राहुल में में निकली ख़ामियाँ, कहा कप्तान बनने की क्षमता नहीं
Source-Twitter/Kl Rahul

अजय जडेजा ने कहा, ‘जब हम भारतीय कप्तान बनाते हैं या जो बनता है, जो होता है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज उसकी सोच होती है, क्योंकि उसे एक लीडर होना चाहिए। वह चीज मुझे अब तक केएल राहुल में इतनी नजर नहीं आई, क्योंकि वह बहुत मृदुभाषी हैं और हर चीज के साथ तालमेल बैठा लेते हैं।

अजय जडेजा ने कहा हालांकि, मैं उनको पर्सनली नहीं जानता। कई बार आपको उनका दूसरा रूप भी दिखता है। महेंद्र सिंह धोनी की तरह वह शांत स्वभाव के हैं। उनमें कई अच्छी चीजें भी हैं, लेकिन जो एक सबसे बड़ी चीज चाहिए, कि आपको लीडर होने चाहिए।

हां, अगर वह कभी टीम इंडिया के कप्तान बन गए तो यह बात पक्की है कि वह सबसे लंबे समय तक टिकेंगे, क्योंकि एडजस्ट करने वाला आदमी वहां पर ज्यादा रह पाता है।’ अजय जडेजा ने कहा, ‘एक कप्तान जब कुछ करे तो दूसरे लोगों को लगना चाहिए कि वह जो कर रहा है, वह क्यों कर रहा है।

लेकिन केएल राहुल के साथ वह कभी होता नहीं। आईपीएल टीम में भी नहीं होता, क्योंकि उन्होंने अपने कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी ली ही नहीं है। बाकियों को चलाने दो।

यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup- भारत-पाकिस्तान मैच के एड स्लॉट खरीदने के लिए कंपनियों के बीच मची होड़, टूटे कई रिकॉर्ड

यह भी देखे:

https://youtu.be/rN9ZBJA7btk

Tags

Share this story