Cricket Viral Video: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के शुरू होने मे अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजा विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस को काफी मजा आ रहा है. इस वीडियो में विराट ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसकी कल्पना करना भी किसी क्रिकेट फैन के लिए दांतो तले चन चबाने जैसा है.
विराट का ये वीडियो इंटरनेट पर गदर काट रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में क्रिकेट की पिच पर जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
इस वीडियो में आप विराट कोहली को एक नए रूप में देख सकते हैं. यहां वीडियो में विराट के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो में विराट आपको को विकेट के पीछ खड़े नजर आ रहे हैं. जहां वो हाथों में दस्ताने पहने हुए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
Cricket Viral Video
इसके अलावा एक और वीडियो है जिसमें कोहली कीपिंग करते नजर आ रहे हैं और इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जो कि विकेटकीपर हैं वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. ये एक टेस्ट मैच का वीडियो है जो न्यूजीलैंज की टीम के साथ खेला जा रहा है.
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत के पास कोहली और रोहित दोनों ही स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में अगर ये अपना रंग दिखाते हैं तो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की खैर नहीं है.