कौन है हरमनप्रीत और मंधाना की तरह चौके-छक्के ठोकने वाली ये बच्ची? वायरल वीडियो देख जानें पूरा सच

 
कौन है हरमनप्रीत और मंधाना की तरह चौके-छक्के ठोकने वाली ये बच्ची? वायरल वीडियो देख जानें पूरा सच

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर हमने कई ऐसे महान खिलाड़ियों को देखा है जो अपने बल्ले से आग उगलते हैं. लेकिन कभी- कभी गलियों में भी ऐसा हुनर देखने को मिल जाया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. क्रिकेट का गेम ऐसा है जिसमें कहीं भी कोई भी प्रतिभा निखरती है तो उसकी चर्चाएं चारों ओर होने गलती हैं. ऐसा ही कुछ इस समय भी भारत में देखा जा रहा है. जहां चौके-छक्के का गदर मचाया हुआ नजर आ रहा है. ऐसे ही कई क्रिकेट वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं लेकिन ये वीडियो उन सब से अलग है. इसमें हिम्मत और हौसले की कहानी देखने को मिल रही है.

इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक गांव की लड़की तहलका मचा दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो को देख क्रिकेट को प्यार करने वाले फैंस खुशी से झुम उठे हैं.

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान की बच्ची ने मचाया धमाल

ये वीडियो राजस्थान का बताता जा रहा है. जिसमें एक 14 साल की बच्ची अपने हुनर का परिचय देती हुई नजर आ रही है. जिसके चौके-छक्के देखकर हर कोई हैरान रह गया है. ये वीडियो तब सामने आया जब भारत के लिए अंडर 19 महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वही भारत की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में टी 20 विश्व कप खेल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो में दिख रही लड़की राजस्थान के बाड़मेर के गांव शेरपुरा कानासर की रहने वाली है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट पुष्टि करती है कि ये लड़की आठवीं वीं क्लास में पढ़ती है. इस बच्ची का नाम मूमल है. जिसके पिता किसान हैं और इनके घर की हालात खस्ता है. मूमल क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा जुनून रखतीं हैं.

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1625072029115244549?s=20&t=mgFrp-r5_5LZIuwbCwiu6A

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस बच्ची का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ये वीडियो राजस्थान की बताई जा रही है. जिस तरह ये बेटी शॉट्स लगा रही है इसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक है. ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए. इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएँ जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने. इस पोस्ट में उन्होंने ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक कुमार गहलोत को भी टैग किया है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

Tags

Share this story