Cricket Viral Video: क्रिकेट एक रोमांचक गेम है जो मैदान पर अक्सर खलबली मचाता रहता है. क्रिकेट मैदान से कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देख फैंस अक्सर कंफ्यूज भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने के लिए मिला है. जो आज कल काफी ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा पसंद की जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देखरक रसेल के लाखों-करोंड़ों फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है.
इस वीडियो में इंग्लैड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को देखा जा सकता है. रूट इंग्लैंंड के लिए स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रूट न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे हैं. वीडियो में आप उन्हें अपने रनअप से गेंदबाजी करने के लिए आते हुए देख रहे हैं.
जैसे ही ऑफ स्पिन गेंद फेंकते हैं तो बल्लेबाज उन्हें एक ऐसा शॉट खेले देते हैं जिस शॉट का शायद ही क्रिकेट की भाषा में कोई नाम नहीं हैं. इस शॉट को देखकर मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेट फैंस आश्चर्य में रह गए. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया गया है. इस शॉट का नाम क्या है.
Cricket Viral Video:
इस वीडियो को इस्टाग्राम पर therootacademy नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट के नाबाद 115 के बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है.न्यूजीलैंड से इंग्लिश टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे न्यूजीलैंड की टीम डिफेंड नहीं कर पाए और मैच हार गई. इस मैच ने इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट हीरो बनकर उभरे. रूट ने अपने करियर का 26वां शतक जड़ा. रूट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
रूट ने इस मैच की पहली पारी में इस मैच में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें नंबर के बल्लेबाज गए हैं.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे. जबाव में इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी. जिसके मुताबिक पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 279 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में डैरेल मिशेल ने 108 और टॉम ब्लंडेल ने 96 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैकी क्रॉली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रूट ने 170 गेंद की पारी में नाबाद 115 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से कायेल जेमीसन ने चार विकेट लिए. अब दोनों टीमें दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में 10 से 14 जून और तीसरा टेस्ट लीड्स में 23 जून से खलेंगी.
ये भी पढ़ें: IND Vs SA: साउथ अफ्रीका ने प्रैक्टिस सेशन में किया धमाल, अब संडे को दिल्ली में इंडिया करेगी कमाल