{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cristiano Ronaldo Rape Case: रोनाल्डो को रेप केस से नहीं मिली राहत, अब ऊपरी अदालत में चलेगा मुक़दमा

 

Cristiano Ronaldo Rape Case: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के एक बहुत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनके उपर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो सजा दिलाने के लिए कमर कस ली है. इंसाफ पाने की आस में इस महिला ने ऊपरी अदालत में जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है. इसके बाद अगर ऊपरी अदालत इस रेप केस को सुनवाई के योग्य मानती है तो इस केस में दोबारा से ऊपरी अदालत में सुनवाई शुरू होगी.

आपको बताते चलें कि जून 2022 में जिला अदालत ने रोनाल्डो को रेप के आरोपों से बरी कर दिया था. इसके साथ ही जिला अदालत ने कहा था कि महिला चाहे तो फिर से मुकदमा नहीं दर्ज करा सकती है और ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है. इसके बाद महिला ने जिलाअदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी है.

ये है पूरा मामला

नेवादा की 36 साल की Kathryn Mayorga के साथ साल 2009 में रोनाल्डो ने रेप किया था. जिसकी शिकायत महिला ने 2019 में की थी. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि रोनाल्डो ने लास वेगास के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद स्टार खिलाड़ी ने महिला को मुंह बंद रखने के लिए 2,70,000 पाउंड दिए गए थे.

Cristiano Ronaldo Rape Case

2019 में महिला के आरोप के बाद लास वेगास की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वारंट भी तैयार किया था, लेकिन बाद में उन पर कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया गया. इस पूरे मामले में Kathryn Mayorga ने रोनाल्डो से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग की थी. जिसके बाद केस चला और अमेरिका की एक अदालत में जज Jennifer Dorsey ने रोनाल्डो बरी हो गए.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: पत्नि अनुष्का शर्मा का नाम दिल पर लिख एशिया कप के लिए रवाना हुए विराट कोहली, देखें ये प्यारी तस्वीरें