CSK vs DC IPL 2023: चेन्नई और दिल्ली के ये खिलाड़ी बरसाएंगे गेंद और बल्ले से आग, देखें इनके ये धमाकेदार आंकड़े

 
CSK vs DC IPL 2023: चेन्नई और दिल्ली के ये खिलाड़ी बरसाएंगे गेंद और बल्ले से आग, देखें इनके ये धमाकेदार आंकड़े

CSK vs DC IPL 2023: चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में आज यानी बुधवार, 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 55वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी. चेन्नई के इस मैदान पर दोनों ही टीमों मैच जीतना चाहेंगी जहां एक ओर चेन्नई इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी पुख्ता कर लेगी तो वहीं दिल्ली अगर मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने पहले शुरूआत में अपने पांच मैच गंवाए लेकिन उसके बाद शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 7 विकेट से हराया था. इसके अलावा बात चेन्नई की करें तो वो भी मुंबई को 6 विकेट से धूल चटा कर आ रही है. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे बल्ले से रन बनाते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे गेंद से विरोधियों के पसीने छुटाते हुए दिखाई देंगी. दिल्ली की बात करें तो उन्हें कप्तान डेविड वार्नर, फिलिप साल्ट और अक्षर पटेल से रन बनाने की उम्मीद होगी तो वहीं टीम गेंदबाजी में कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा से विकेट लेने की उम्मीद लगाए बैठी होगी.

चेन्नई के विस्फोटक प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 45, रन 1561
डेवॉन कॉन्वे – मैच 16, रन 666
रविंद्र जडेजा – मैच 220, विकेट 146
तुषार देशपांडे – मैच 17, विकेट 21

दिल्ली के धमाकेदार प्लेयर्स

डेविड वॉर्नर – मैच 165, रन 6039
अक्षर पटेल – मैच 125, विकेट 1189
एनरिक नॉर्किया – मैच 32, विकेट 45
खलील अहमद – मैच 37 , विकेट 51

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1656139964588126210?s=20

CSK VS DC की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
इशांत शर्मा
खलील अहमद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story