CSK vs DC IPL 2023: दिल्ली और चेन्नई के बीच होगी धमाकेदार टक्कर, जानें पिच और मैच से जुड़ी सभी जानकारी

 
CSK vs DC IPL 2023: दिल्ली और चेन्नई के बीच होगी धमाकेदार टक्कर, जानें पिच और मैच से जुड़ी सभी जानकारी

CSK vs DC IPL 2023: बुधवार, 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 55वां मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे. दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 7 विकेट से हराया था तो वहीं चेन्नई की टीम भी मुंबई को 6 विकेट से धूल चटा कर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. तो इस मैच में पहले हम आपको दोनों टीमों का हाल और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ प्लेइंग 11 के बारे में भी बताने वाले हैं.

डिटेल्स – मैच नंबर 49 (IPL 2023)

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

दिन – शनिवार, 6 मई 2023

समय – दोपहर 3:30 बजे

मैदान – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

प्रसारण - स्टार स्पोर्ट्स नैटवर, जियो सिनेमा

दोनों टीमों का हाल

इस समय चेन्नई की टीम 11 मैच खेल चुकी है. जहां उसे 6 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है जबकि उसका एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में टीम के 13 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार प्राप्त कीं हैं जिसके चलते दिल्ली 8 प्वाइंट्स लेकर नंबर 10 पर बनी हुई हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

ये पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां पर पुरानी गेंद से बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी विकेट लेते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर टर्न के चलते स्पिनर्स का बोलबाला यहां रहता है. चेन्नई ने यहां एक मैच में 217 रन और दूसरे मैच में 172 रन बनाए थे. यहां काफी ज्यादा मैच हाई स्कोरिंग होते हैं.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1655792209021607936?s=20

CSK VS DC की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
इशांत शर्मा
खलील अहमद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story