CSK vs DC Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स को आराम से रौंद देगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें ये एकतरफा आंकड़े

 
CSK vs DC Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स को आराम से रौंद देगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें ये एकतरफा आंकड़े

CSK vs DC Match Prediction: चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच बुधवार, 10 अप्रैल को आईपीएल (IPL 2023) का 55वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो वाला है. दिल्ली अगर इस मैच को जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी करिश्में की उम्मीद कर सकती है. लेकिन अगर चेन्नई दिल्ली को मात देती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस और ज्यादा बढ़ जाएंगे. इस मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी और दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहल हम आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनिंग में चेन्नई मुंबई पर भारी

चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ धमाल मचा रहे हैं. कॉन्वे ने 11 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 458 और गायकवाड़ ने 11 मैचों में 2 अर्धशकतों की मदद से 384 रन बनाए है. दिल्ली की टीम अब तक अपना सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन तक नहीं ढूंढ पाई है. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर 10 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 330 रन बना चुके हैं. हालंकि पिछले मैच में फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इन आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली पर चेन्नई भारी है.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में मुंबई मारेगी बाजी

चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे धमाल मचा रहे हैं. शिवम 11 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 290 और अजिंक्य 9 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 245 रन बना चुके हैं. दिल्ली की टीम में कौन कहां खेलेगा ये भी तय नहीं क्योंकि टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार निराशाजन प्रदर्शन कर रहा है. यहां दिल्ली थोड़ी सी पिछड़ती हुई नजर आती है.

दिल्ली की टीम के पास बस अक्षर पटेल के रूप में एक अच्छा फिनिशर मौजूद है. जो लगभग हर मैच में रन बना रहा है. अक्षर ने अब तक 19 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 246 रन बना चुके हैं. ऐसे में चेन्नई पर अक्षर भारी पड़ सकते हैं.

गेंदबाजी में चेन्नई मारेगी मौका

चेन्नई के तुषार देशपांड़े आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में शामिल हैं. उन्होंने 11 मैचों में 19 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा चेन्नई के लिए रविंद्र जेडजा 11 में 15 विकेट और महेश तीक्षणा 8 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं. दिल्ली के लिए सिर्फ कुलदीप यादव ने 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. कुलदीक के अलावा एनरिक नॉर्खिया 8 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में चेन्नई के पास यहां भी एडवांटेज है.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1655926570731835392?s=20

कौन है किससे आगे

इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन ये पहली टक्कर होने वाली है. इस समय चेन्नई की टीम 11 मैच खेल चुकी है. जहां उसे 6 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है जबकि उसका एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में टीम के 13 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार प्राप्त कीं हैं जिसके चलते दिल्ली 8 प्वाइंट्स लेकर नंबर 10 पर बनी हुई हैं.

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 57% चेन्नई सुपर किंग्स और 43% दिल्ली कैपिटल्स के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story