CSK vs GT Final: इन 6 खिलाड़ियों पर फाइनल में टिकीं हैं गुजरात की उम्मीदें, जानें कैसे मचाया धमाल

 
CSK vs GT Final: इन 6 खिलाड़ियों पर फाइनल में टिकीं हैं गुजरात की उम्मीदें, जानें कैसे मचाया धमाल

CSK vs GT Final: आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच कल यानी 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात की टीम की बात करें तो गुजरात की बल्लेबाजी सिर्फ शुबमन गिल के इर्द-गिर्द घुम रही है. गिल के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा योगदान बल्ले से नहीं दे पाया है. वहीं गुजरात की टीम की गेंदबाजी उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा मजबूत है. ऐसे में अब 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस की टक्कर काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाली है. तो आइए मैच से पहले हम आपको गुजरात के 5 अहम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

1 - शुबमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल जीटी के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल ने इस साल सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं और इसके साथ ही वो आईपीएल 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. गिल ने 16 मैचों में 851 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. गुजरात को अगर फाइनल जीतना है तो एक बार फिर को तूफानी बल्लेबाजी करनी होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1662140092989976576?s=20

2 - हार्दिक पांड्या/विजय शंकर

गुजरात को अगर फाइनल में चेन्नई को हराना है तो उसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को तूफानी पारी खेलनी होगी. हार्दिक के बल्ले से अब तक कोई भी धमाकेदार पारी नहीं आई है. हार्दिक को अब इस बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा. हार्दिक अब तक15 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 325 रन बना चुके हैं. इसके अलावा टीम को विजय शंकर से भी रनों की उम्मीद होगी. शंकर 13 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 301 रन बना चुके हैं.

3 - मोहम्मद शमी

गुजरात टाइंटस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए हल्ला माचा रखा है. शमी ने 16 मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं. चेन्नई के खिलाफ
अगर शमी विकेट शुऊआत में विकेट चटका देते हैं तो चेन्नई के लिए ट्रॉफी जीतने की जंग मुश्किल हो सकती है.

4 - राशिद खान

राशिद खान गुजरात की गेंदबाजी लाइन-अप के अहम गेंदबाजी है. राशिद अपनी लेग स्पिन से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के बांधकर रखते हैं और उनका शिकार कर लेते हैं. राशिद आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाजी हैं. राशिद ने 16 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं. वो 1 बार 4 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. राशिद के गेंद के साथ-साथ टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1662164655056515074?s=20

5 - मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा भी आईपीएल (IPL 2023) में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अहम मौकों पर विकेट निकालकर टीम को मैच जीताए हैं. मोहित ने क्वालीफायर शानदार गेंदबाजी करते हुए 1.2 ओवर में ही 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे. मोहित अब तक 13 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. मोहित 2 बार 4-4 और 1 बार 5 विकेट हासिक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story