CSK vs GT IPL 2023 Final: गुजरात को हराकर चेन्नई पांचवीं बार बना चैंपियन, जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

 
CSK vs GT IPL 2023 Final: गुजरात को हराकर चेन्नई पांचवीं बार बना चैंपियन, जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद गुजरात टाइंटस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए. गुजरात के लिए इस फाइनल जंग में रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी और 3 गेंदों में 4 रन बना लिए थे कि तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. इसके बाद मैच 12:10 मिनट पर शुरू हुआ और हैं.चेन्नई सुपर किंग्स के डकवर्थ लुइस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य जीतकर चैपिंयन बनने के लिए मिला है. इस 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चन्नई की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया.

https://twitter.com/IPL/status/1663274958699757569?s=20

CSK की पारी - 171/1

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आए. गुजरात टाइटंस की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे. उन्होंने शुरूआत की दो गेंदें खाली निकालीं और तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगा दिया. इसके बाद अहमदाबाद में एक बार फिर बारिश आ गई. इस तेज बारिश के चलते मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. इसके बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो इन दोनों बल्लेबाजों नें मिलकर 6.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. चेन्नई को पहला झटका के रुतुराज गायकवाड़ रूप में लगा और वो 26 रन बनाकर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1663258225129721856?s=20

चेन्नई के लिए इस मैच में डेवोन कॉनवे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. डेवोन कॉनवे ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. इनके अलावा चेन्नई की लिए अंजिक्य रहाणे ने 27, शिवम दूबे ने 25, अंबाती रायडू ने 19 और एमएस धोनी ने 0 और रविंद्र जडेजा ने 15 रन बनाए. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए. उन्होंने अपने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1663277399537238017?s=20
https://twitter.com/IPL/status/1663268529217617920?s=20

अंपायर ने पहला इंस्पेक्शन 10: 45 मिनट पर किया. जिसके बाद साइड पिच के सूखा ना होने के चलते मैच को रोका गया. अब एक बार फिर से 11:30 बजे अंपायर एक बार फिर आकर इंस्पेक्शन करेंगे. इसके बाद ही अंपायर फैसला लेगें कि मैच कब शुरू होगा. अंपायर ने फैसला लिया है कि अब मैच 12 बजकर 10 मिनट पर चालू होगा और 15 ओवर का मैच खेला जाएगा.

https://twitter.com/IPL/status/1663222192132472833?s=20

GT की पारी – 215/3

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 के फाइनल में शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 67 रन जोड़े. गुजरात का पहला झटका इस सीजन धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे शुबमन गिल के रूप में लगा. गिल 20 गेंदों में 7 चौकों के साथ 39 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/IPL/status/1663194111535611904?s=20

गिल के अलावा रिद्धिमान साहा ने इस फाइनल मैच में टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. साहा ने 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के के साथ 54 रन की शानदार पारी खेली. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने भी धमाकेदार अर्धशतक ठोका. सुदर्शन ने 33 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. सुदर्शन गेंदों में रन बनाक आउट हो गए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1663191875501821955?s=20

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाए. उन्होंने  शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों के साथ 96 रनों की पारी खेली. साईं सुदर्शन अनलकी रहे और शतक से मात्र 4 रन से चुके गए. सुदर्शन के अलावा हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1663206914543751169?s=20

इस फाइनल मैच से पहले टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके साथ ही चेन्नई की टीम इस बड़े मैच में चेज करती हुई नजर आएगी. आज दोनों में से एक कप्तान के पास एक बार फिर से विनिंग कप्तान बनने के अलावा अपनी टीम को चैंपियन बनाने का मौका भी होगा.

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्वालीफायर 1 वाली प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं हार्दिक पांडया की गुजरात टाइटंस को जिस टीम ने क्वालीफायर 2 में जीत दिलाई थी वो उसी सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. इन दोनों टीमों ने इस फाइनल मैच में कोई भी बदलाव नहीं किया है और अनचेंज प्लेइंग 11 के साथ उतर रहे हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1663177149103353856?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
अंबाती रायडू
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर)
दीपक चाहर
मथीशा पथिराना
तुषार देशपांडे
महेश थीक्षणा

https://twitter.com/IPL/status/1663178614907768832?s=20

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story