CSK vs GT IPL 2023 Final: बारिश ने फिर डाला मैच में खलल, जानें अब डकवर्थ लुईस नियम के तहत क्या होंगे जीत के समीकरण

 
CSK vs GT IPL 2023 Final: बारिश ने फिर डाला मैच में खलल, जानें अब डकवर्थ लुईस नियम के तहत क्या होंगे जीत के समीकरण

CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल से बारिश का साया हटने का नाम ही नहीं ले रहा है. 28 मई यानी रविवार को होने वाले इस मैच को बारिश ने तहस-नहस कर दिया था. बारिश के चलते मैच रिजर्व डे पर आज यानी सोमवा, 29 मई को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन आज फिर एक बार बारिश ने मैच में खलल डाल दी है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात टाइंटस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 3 गेंदों में 4 रन बना लिए हैं.

11:30 पर अंपायर करेंगे मैदान का आंकलन

ताजा अपडेट के अनुसार अहमदाबाद में बारिश रुक गई है लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ग्राउंड काफी ज्यादा गीला हो गया है. बारिश काफी तेजी थी जो कुछ ही मिनटों में मैदान को खचाखच पानी से भर गई. अब मैच को शुरू होने में 1 से 2 घंटे भी लग सकते हैं. क्योंकि मैच तब ही शुरू होगा जब मैदान फील्डिंग के लिए ठीक होगा और खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावनाएं खत्म हो जाए. अब मैदान का आंकलन करने के लिए अंपायर 10:45 मिनट पर आएंगे उसके बाद मैच कब शुरू होगा उसका फैसला लिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

अब एक बार फिर से 11:30 बजे अंपायर एक बार फिर आकर इंस्पेक्शन किया जाएगा. इसके बाद ही अंपायर फैसला लेगें कि मैच कब शुरू होगा. बता दें कि बारिश के बंद होने के बाद पिच और मैदान तो पूरी तरह सुख गया है लेकिन साइड वाली पिच गिली हौ गई है वहां कीचड़ हो गई है. ग्राउंड्समैन उसे ही सुखाने में लगे हुए हैं. उसके अलावा पूरा मैदान ठीक है. ऐसे में उम्मीद हैं कि मैच पूरा 20 ओवर का देखने को मिले.

https://twitter.com/IPL/status/1663222192132472833?s=20

क्या होंगे समीमकरण

इस बारिश के रुकने के बाद अगर ओवर्स में कटोती होती है तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत किसे फायदा होगा और कौनसी टीम को यहां से एडवांटेज मिलेगा. ये मैच अगर 12 ओवर का होता है तो चेन्नई को जीत के लिए 112 रन बिना विकेट के बनाने होंगे. तो वहीं 10 ओवर के मैच में 96 रन बिना विकेट गंवाए बनाने होंगे. अगर मैच 5 ओवर का होता है तो चेन्नई को जीत के लिए बिना विकेट के लिए 43 रन बनाने होंगे. ऐसे में अगर चेन्नई की टीम विकेट गंवाती रहती है तो रन डकवर्थ लुईस नियम के तहत बदलते रहेंगे.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1663218592702414848?s=20

आपको बता दें कि अगर ये मैच 11 बजे तक भी शुरू हो जाता है तो ओवर में कटोती नहीं की जाएगी. फैंस को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा. लेकिन मैच तब तक नहीं शुरू हो पाया तो फिर ओवर की मार पड़ेगी जो चेन्नई और गुजरात में से एक के हक में तो एक के हक में नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story