CSK vs GT: Sai Sudharsan ने मचाई फाइनल में तबाही, 8 चौके और 6 छक्के ठोक जड़ दिए इतने रन, देखें वीडियो

 
CSK vs GT: Sai Sudharsan ने मचाई फाइनल में तबाही, 8 चौके और 6 छक्के ठोक जड़ दिए इतने रन, देखें वीडियो

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस के युवा अनकैप्ड बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गदर मचा दिया है. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा है. सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने इस मैच में चौके छक्कों की मैदान पर बारिश कर दी. सुदर्शन के आगे चेन्नई के गेंदबाज टिक भी नहीं पाए और उन्होंने हर गेंदबाजों को चौके-छक्के जड़े. उनकी इस आतिशी पारी का एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो आक्रमक पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

सुदर्शन ने ठोका तूफानी अर्धशतक

दरअसल 67 रन पर गुजरात का पहला विकेट गिरने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए साईं सुदर्शन आए. उन्होंने पहले रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया फिर खुद हाथ खोलते हुए चेन्नई के गेंदबाजों के तारे दिखा दिए. साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों के साथ 96 रनों की पारी खेली. साईं सुदर्शन अनलकी रहे और शतक से मात्र 4 रन से चुके गए.

WhatsApp Group Join Now

साईं ने तुषार को मारे छक्के-चौके

तुषार देशपांडे चेन्नई की ओर से गुजरात की पारी का 17वां ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने साईं सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने तुषार की पहली गेंद पर ऑफ स्टंप की ओर हटते हुए स्कूप कर एक अद्भुत छक्का लगा दिया. इसके बाद साईं ने उनकी तीन गेंदों पर लगातार ऑफ साइट की ओर तीन तूफानी चौके जड़े दिए ये ओवर गुजरात के लिए काफी ज्यादा रन लेकर आया.

https://twitter.com/IPL/status/1663206914543751169?s=20

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. अब चेन्नई को ट्रॉफी जीतने के लिए 20 ओर मरें 215 रन बनाने होंगे.

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
अंबाती रायडू
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर)
दीपक चाहर
मथीशा पथिराना
तुषार देशपांडे
महेश थीक्षणा

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story