CSK vs GT: Wriddhiman Saha ने बनाई दीपक की रेल, गगनचुंबी छक्के के बाद ठोक डाले 2 तूफानी चौके, देखें वीडियो

 
CSK vs GT: Wriddhiman Saha ने बनाई दीपक की रेल, गगनचुंबी छक्के के बाद ठोक डाले 2 तूफानी चौके, देखें वीडियो

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तहलक मचा दिया है. इस बड़े मैच में रिद्धिमान साहा गुजरात के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए और क्रीज पर आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया. साहा की तूफानी बल्लेबीज का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में रिद्धिमान साहा चन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी तेज गेंदबाजी दीपक चाहर को स्ट्रेंड की सैर कराते हुए नजर आ रहे हैं. साहा ने इस ओवर में पहले दीपक की लेंथ गेंद पर मिडविकेट के उपर से तूफानी छक्का ठोक दिया. ये गुजरात की पारी का और इस फाइनल मैच का पहला छक्का था. इसके बाद और फिर से दीपक की शॉर्ट गेंद को फुल कर और मिडविकेट की ओर चौका बटोर लिया. साहा यहीं नहीं और उन्होंने दीपक की अगली गेंद को लेग स्टंप पर हटकर कवर्स के उपर से शानदार चौका ठोक दिया. इस ओवर में पहले छक्के के बाद धोनी विकेट के उपर आ गए थे लेकिन साह पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने जमकर रन लूटे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1663191875501821955?s=20

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला लिया है. गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. इस समय रिद्धिमान साहा 37 और साईं सुदर्शन 4 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
अंबाती रायडू
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर)
दीपक चाहर
मथीशा पथिराना
तुषार देशपांडे
महेश थीक्षणा

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story