CSK vs GT IPL 2023: चेन्नई और गुजरात Qualifier 1 में कल भिड़ने को तैयार, पिच समेत जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 
CSK vs GT IPL 2023: चेन्नई और गुजरात Qualifier 1 में कल भिड़ने को तैयार, पिच समेत जानें मैच की पूरी डिटेल्स

CSK vs GT Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच 23 मई यानी मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी. इस मैच में गुजरात की कप्तान हार्दिक पांड्या तो चेन्नई की कप्तान एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे. चेन्नई की टीम ये मैच अपने घर में खेलने वाली है. ऐसे में चेन्नई के पाए एक एडवांटेज होगा. तो आइए इस फाइनल में पहुंचने की जंग से पहले पिच और टीम के बारे में आपको बताते हैं.

मैच डिटेल्स – Qualifier 1 (IPL 2023)

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

दिन – मंगलवार, 23 मई 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

नंबर 1 और 2 में होगी कांटे की टक्कर

गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात ने 14 मुकाबले खेले जिसमें उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया. गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है. तो वहीं चेन्नई ने साल 2022 के अपने बुरे प्रदर्शन को भुलाते हुए इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 14 मैचों में से 8 मैच जीत और उसे 5 मैच में हार मिली. जबकि उसका एक मैच बरिश के चलते रद्द हुआ. चेन्नई की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंने वाली दूसरी टीम बनी.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

ये पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां पर पुरानी गेंद से बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी विकेट लेते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर टर्न के चलते स्पिनर्स का बोलबाला यहां रहता है. चेन्नई ने यहां कई मैच में 200 से उपर रन बनाए हैं. यहां काफी ज्यादा मैच हाई स्कोरिंग होते हैं.इस मैच में भी फैंस को धमाकेदार क्रिकेट देखने के लिए मिलने वाला है.

https://twitter.com/desi_thug1/status/1659823943967182848?s=20

इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी

गुजरात के लिए शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और राशिद खान से सभी को टीम को फाइनल में पहुंचाने की उम्मीद होगी. ये सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं.

चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे धमाल मचा सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं और अपने घर में ये सभी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1660370447152848896?s=20

CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
यश दयाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story