CSK vs GT: घुटना टेककर छक्का मारने चले थे शिवम, नूर ने डंडा तोड़ हवा में उड़ा दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
CSK vs GT: घुटना टेककर छक्का मारने चले थे शिवम, नूर ने डंडा तोड़ हवा में उड़ा दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmad) ने आईपीएल (IPL 2023) के पहले क्वालीफ़ायर मैच गेंद से कमाल कर दिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज शिवम दूबे (Shivam Dube) को पवेलियन की राह दिखाते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. दरअसल गुजरात और चेन्नई के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 का पहला क्वालीफ़ायर मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में शिवम दूबे नूर अहमद की एक गेंद पर छक्का मारने के लिए गए और उनका स्टंप तोड़ते हुए गिल्लियां हवा में बिखर गईं.

नूर को छक्का मारने के चक्कर में उड़ावाईं गिल्लियां

दरअसल नूर अहमद गुजरात की ओर से चेन्नई की पारी का 12 ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने चेन्नई की ओर से शिवम दूबे क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. शिवम ने इस गेंद से पहले सिर्फ 2 ही गेंदों का सामना किया था और वो इस गेंद पर छक्का मारने के लिए चले गए. नूर ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली जिस पर शिवम ने घुटना टेकते हुए मिडविकेट के उपर से आसमानी छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद स्पिन होते हुए शिवम का स्टंप तोड़ गई. गिल्लियों के हवा में बिखरते ही 1 रन के स्कोर पर शिवम की पारी का अंत इस बड़े मैच में हो गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1661025379249954816?s=20

इस मैच में चेन्नई की टीम टॉस हारने के बाद पहले खेल रही है. सीएसके ने खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन की पारी खेली. इस समय डेवॉन कॉन्वे 40 और अंजिक्य रहाणे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई की टीम एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू
शिवम दूबे
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महीश थीक्षणा

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story