CSK vs GT: Ravindra Jadeja की लहराती गेंद पर चालाकी करने चला था बल्लेबाज, पलक झपके ही हो गया खेला, देखें वीडियो

 
CSK vs GT: Ravindra Jadeja की लहराती गेंद पर चालाकी करने चला था बल्लेबाज, पलक झपके ही हो गया खेला, देखें वीडियो

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच चेन्नई आईपीएल (IPL 2023) के पहले क्वालीफ़ायर खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्टेडियम पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी लहराती गेंदों से गुजरात के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया जिसके चलते बल्लेबाज अपनी विकेट गंवाते रहे. रविंद्र जडेजा की इस शानदार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वारयल वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.

जडेजा ने 18 रन देकर झटके 2 विकेट

इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. गुजरात की टीम 173 रनों के लक्ष्य का पाीछा करते हुए 13 ओवर में 88 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में रविंद्र जेडजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इस दौरान जडेजा का इकनॉमी 4.50 का रहा. इस मैच में जडेजा की गेंदों को सबसे ज्यादा टर्न मिला जिससे पहले बल्लेबाजों के खेलने में काफी ज्यादा परेशनानी आई.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा के जाल में फंसे शानका

इस मैच में चेन्नई की ओर से गुजरात की पारी का 11वां ओवर डालने के लिए रविंद्र जडेजा आए. उनके सामने गुजरात के दासुन शानका बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद जडेजा ने शानका को ऑफ स्टंप की ओर डाली जिस पर उन्होंने रिवर्स स्पीप शॉट लगाया और गेंद शॉर्ट थर्डमैन पर फील्डिग कर रहे महेशी तीक्षणा के हाथों में चली गई और शानका कैच आउट हो गए. उन्होंने टीम के लिए 16 गेंदों में 1 छ्क्के और 1 चौके के साथ 17 रन नबाए.

https://twitter.com/IPL/status/1661054063717539846?s=20

इस मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए काफी ज्यादा डॉट बॉल भी डाली. इस मैच में रविंद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर चुके हैं. शानका का विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. जडेजा ने 226 मैचों में 151 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1661053677006884864?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू
शिवम दूबे
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महीश थीक्षणा

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story