CSK vs GT IPL 2023 Final: अहमदाबाद में बारिश के चलते नहीं हुआ आज फाइनल, अब 29 मई को 7 बजे होगा टॉस

 
CSK vs GT IPL 2023 Final: अहमदाबाद में बारिश के चलते नहीं हुआ आज फाइनल, अब 29 मई को 7 बजे होगा टॉस

CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के शुरू होने में एक बार फिर बारिश खलनायक बन गई है. शाम के समय से ही बारिश चालू हो गई है और इस समय भी बारिश जारी है. जिसके चलते ये मैच खेला ही नहीं जा सका. अब 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में से कोई एक आईपीएल 2023 का विजेता बनकर उभरेगा.

आपको बता दें कि अगर बारिश रूक जाती है और मैच 9 बजकर 40 मिनट तक शुरू हो जाता है तो पूरा 20-20 ओवर का मैच देखने के लिए मिल सकता है. इसके अलावा अगर मैदान 11 बजकर 56 मिनट तक मैच के लिए तैयार हो जाता है तो मैच 5-5 ओवर का हो सकता है. इससे पहले अंपायर ने ही क्लियर कर दिया था कि मैच 11 बजे अगर बारिश नहीं रुकती तो नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1662868906107891713?s=20

इस मैच के शुरू होने का इंतजार दोनों टीमें कर लेकिन बारिश एक बार रुकी और फिर उसके बाद शुरू हुई तो रूकने का नाम ही नही लिया जिसके चलते अब ये मैच कल यानी 29 मई, सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. ये मैच कल 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

https://twitter.com/IPL/status/1662874552035323904?s=20
https://twitter.com/IPL/status/1662798695677726726?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू
शिवम दूबे
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महीश थीक्षणा

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story