CSK vs GT Match Prediction: फाइनल में चेन्नई और गुजरात में कौन है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के दमदार आंकड़े

 
CSK vs GT Match Prediction: फाइनल में चेन्नई और गुजरात में कौन है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के दमदार आंकड़े

CSK vs GT Match Prediction:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच 28 मई यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आप सभी इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. इस फाइनल जंग में आपको गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या तो चेन्नई की तरफ से एमएस धोनी नजर आने वाले हैं. इस मैच को जीतकर जहां चेन्नई पांचवीं बार तो वहीं गुजरात दूसरी बार चैंपियन बन सकती है.

CSK और GT के हेड टू हेड

आईपीएल 2023 में चेन्नई और गुजरात की टीमों के बीच 4 बार जंग हुई है. जिसमें गुजरात ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं चेन्नई को 1 जीत नसीब हुई है. जबिक साल 2022 में चेन्नई और गुजरात ने आपस में 2 मैच खेले थे जहां गुजरात ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी. ऐसे में देखा जाए तो अब तक 6 बार दोनों टीमें भिड़न चुकी हैं और सिर्फ 1 जीत चेन्नई ने दर्ज की है. इन आकंड़ों के हिसाब से गुजरात का पलड़ा चेन्नई पर काफी ज्यााद भारी लग रहा है.

WhatsApp Group Join Now

ओपनिंग में बराबर की टक्कर

गुजरात के ओपनर्स शिबमन गिल और रिध्दिमान साहा टीम के लिए रन बना रहे हैं. शुबमन गिल ने 16 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 851 रन बनाए है. रिध्दिमान साहा 16 मैचों में 317 रन के बना चुके हैं. चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ धमाल मचा रहे हैं. कॉन्वे ने 15 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 625 और गायकवाड़ ने 15 मैचों में 4 अर्धशकतों की मदद से 564 रन बनाए है. इन आंकड़ों को देखें तो गुजरात और चेन्नई में बराबरी की टक्कर है.

https://twitter.com/IPL/status/1660528319849439232?s=20

मिडिल ऑर्डर में भी होगी कांटे की जंग

गुजरात का मिडिल ऑर्डर कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर के कंधों पर है. जहां हार्दिक ने 15 मैचों में 325 तो विजय ने 13 मैचों में 301 और डेविड मिलर ने 15 मैचों में 259 रन बनाए है. चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे धमाल मचा रहे हैं. शिवम 15 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 386 और अजिंक्य 13 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 299 रन बना चुके हैं. यहां भी चेन्नई और गुजरात के बीच में बराबर की जंग है.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1660530707205341185?s=20

गेंदबाजी में भारी गुजरात

गुजरात के लिए राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी धमाल मचा रहा हैं. मोहम्मद शमी 16 मैचों में 28 विकेट लेकर आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो राशिद खान भी 16 मैच में 27 विकेट झटक चुके हैं. चेन्नई के तुषार देशपांड़े आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा चेन्नई के लिए रविंद्र जेडजा 15 में 197 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में गेंदबाजी में चेन्नई की तुलना में गुजरात के पास एडवांटेज है.

दोनों टीमों का सफर

इस साल गुजरात ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले जिसने उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया. गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है. 2023 के लीग स्टेज में चेन्नई ने भी14 मैचों में से 8 मैच जीत और उसे 5 मैच में हार मिली. जबकि उसका एक मैच बरिश के चलते रद्द हुआ. चेन्नई की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंने वाली दूसरी टीम बनी.

इसके अलावा चेन्नई ने क्वालीफायर 1 जीता. तो वहीं गुजरात को क्वालीफायर 1 में हार मिली. गुजरात की टीम ने क्वालीफायर 2 जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी.

https://twitter.com/IPL/status/1662495980128964609?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 50% चेन्नई सुपर किंग्स और 50% गुजरात टाइटंस के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story