CSK vs MI IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल, डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी

 
CSK vs MI IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल, डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी

CSK vs MI IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 49वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं. चेन्नई मुंबई से मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 13 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर पहुंच गई है.

CSK की पारी - 140/4

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरूआत की थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.1 में 46 रन जोड़े. चेन्नई को पहला झटका ऋतुराज के रूप में लगा. उन्होंने 16 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन बनाए. इसके बाद अंजिक्य रणहे 17 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रन बनाकर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अंबाती रायडू 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए. उन्होंने 13 गेंदो में 17 रन बनाए. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. कॉन्वे ने 42 गेंदों में 4 चौकों के साथ 44 रन की पारी खेली.मुंबई के पीयूष चावला सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1654836347650338816?s=20

MI की पारी - 139/8

इस मैच मुंबई के लिए तूफनी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की. मुंबई की शुरूआत किसी बुरे सपने कि तरह रही और टीम ने 14 रन पर तीसरे ओवर के अंदर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन 6, ईशान किशन को 7 और रोहित शर्मा 0 बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मुंबई के स्कोर को 70 तक पहुंचाया और सूर्या 22 गेंदों में 3 चौकों के साथ 26 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या के अलावा मुंबई के लिए टिम डेविड ने 2, ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 और अरशद खान ने 1 और जोफ्रा आर्चर ने 3 रन बनाए.

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन नेहल वढेरा ने बनाए. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 65 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा. वहीं चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1654811671469367296?s=20

इस मैच से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान पर टॉस के लिए आए. इस दौरान महेंद्र सिहं धोनी ने टॉस जीकतक पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. इस मैच में धोनी ने अनपी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है वो पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरे हैं. जबकि मुंबई की टीम ने अपनी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. मुंबई के लिए तिलक वर्मा चोट के चलते इस मैच से बाहर है.

https://twitter.com/IPL/status/1654782089605312517?s=20

ये मैच आईपीएल की सबसे दो सफल टीमों के बीच है जिनका ज्यादातर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा रहा है. इस समय धोनी की टीम 10 मैच के बाद 5 जीत और 4 हार के बाद 11 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में नंबर 3 पर तो रोहित शर्मा की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंक लेकर नंबर 6 पर मौजूद है.

MI VS CSK की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (c)
इशान किशन (w)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार याद
ट्रिस्टन स्टब्स
टिम डेविड
नेहल वढेरा
जोफ्रा आर्चर
पीयूष चावला
आकाश मधवाल
अरशद खान

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
दीपक चाहर
मथीशा पथिराना
तुषार देशपांडे
महेश थीक्षणा

मुंबई के खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172

चेन्नई के प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 45, रन 1561
डेवॉन कॉन्वे – मैच 16, रन 666
रविंद्र जडेजा – मैच 220, विकेट 146
तुषार देशपांडे – मैच 17, विकेट 21

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story