CSK vs MI: Piyush Chawla को छक्का मारने चले थे ऋतुराज गायकवाड़, ईशान ने 1 सेकेंड में कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

 
CSK vs MI: Piyush Chawla को छक्का मारने चले थे ऋतुराज गायकवाड़, ईशान ने 1 सेकेंड में कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी शानदार बल्लेबाज से गदर मचा रहे थे कि तभी मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गायकवाड़ तूफानी छक्के भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं चावला उन्हें दिन में तारे भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो आईपीएल (IPL 2023) का 49वां मैच का है. जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला जा रहा है.

ऋतुराज ने 1 ओवर में मारे 2 छक्के

इस मैच में मुंबई ने पहले खलेत हुए 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए हैं. चेन्नई की टीम ने 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. इस मैच में चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने मुंबई के तेज गेंदबाज अरशद खान को एक ओवर में मिडविकेट की ओर दो जबरदस्त छक्के भी जड़ दिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1654827834240827392?s=20

चावला के जाल में फंसे गायकवाड़

ऋतुराज अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पीयूष चावला मुंबई की ओर से चेन्नई की पारी का पांचवा ओवर लेकर आए. उन्होंने पहली ही गेंद ऋतुराज गायकवाड़ को डाली. इस गेंद पर गायकवाड़ ने फुल शॉट मारा और गेंद बल्ले से लगकर हवा में खड़ी हो गई जिसे विकेटकीपर ईशान किशन ने आसानी से कैच कर लिया. इसी के साथ ऋतुराज की पारी का अंत हो गया उन्होंने 16 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन की पारी खेली. गायकवाड़ के अलावा चावला ने अजिंक्य रहाणे को भी 21 के स्कोर पर आउट कर दिया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1654831067139051523?s=20

MI VS CSK की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (c)
इशान किशन (w)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार याद
ट्रिस्टन स्टब्स
टिम डेविड
नेहल वढेरा
जोफ्रा आर्चर
पीयूष चावला
आकाश मधवाल
अरशद खान

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
दीपक चाहर
मथीशा पथिराना
तुषार देशपांडे
महेश थीक्षणा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story