CSK vs RR: Ravindra Jadeja की लहराती गेंद ने हवा में उखाड़ फेंका संजू सैमसन का स्टंप, देखें वीडियो

 
CSK vs RR: Ravindra Jadeja की लहराती गेंद ने हवा में उखाड़ फेंका संजू सैमसन का स्टंप, देखें वीडियो

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) ने चेपॉक स्टेडियम में हल्ला मचा दिया है. जडेजा का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 17वें मैच का है. इस वीडियो में रविंद्र जडेजा अपनी लहराती स्पिन गेंदों से तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा ने राजस्थान के दो बल्लेबाज को अपनी गेंदों से लगातार पस्त कर दिया. उन्होंने 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों का आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

जडेजा ने झटके 2 गेंदों में 2 विकेट

राजस्थान रॉयल्स की पारी का 9वां ओवर रविंद्र जडेजा डालने के लिए आए. उस समय राजस्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी कर रहे थे. जडेजा के ओवर की तीसरी गेंद को देवदत्त पडिक्कल ने घुटना टेककर डीप मिडविकेट की ओर खेला. जहां पर फील्डिंग कर रहे डेवोन कॉनवे ने एक शानदार कैच पकड़ कर देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी का अंत कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा ने उड़ाईं सैमसन की गिल्लियां

देवदत्त पडिक्कल 26 गेंदों में 5 चौकों के साथ 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमनस बल्लेबाजी करने के लिए आए और जडेजा की पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. संजू ने जडेजा की अंदर आती गेंद को डिफेंस किया लेकिन बॉल ने अपना कांटा बदल लिया और टर्न होकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई. इसके साथ ही संजू की पारी 0 के स्कोर पर ही खत्म हो गई. इन दो विकेट के साथ जडेजा ने आईपीएल में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक राजस्थान की टीम 160 रन 18.3 ओवर में बना चुकी है.

https://twitter.com/IPL/status/1646164859212517379?s=20

CSK vs RR की प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
सिसंडा मगाला
महेश थीक्षणा
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
जेसन होल्डर
कुलदीप सेन
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story