CSK vs RR IPL 2023: चेन्नई और राजस्थान की जंग में आज ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से उगलेंगे आग

 
CSK vs RR IPL 2023: चेन्नई और राजस्थान की जंग में आज ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से उगलेंगे आग

CSK vs RR IPL 2023: आज आईपीएल (IPL 2023) का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में एमएस धोनी और संजू सैमसन का कमाल देखने को मिलेगा. इस मुकाबले को बेहतरीन रन रेट के साथ जीतकर दोनों ही टॉप पर अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. मैच का मजा फैंस स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर ले सकते हैं. चेपॉक स्टेडियम पर इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मैच होने की उम्मीद है. यहां पिछले मैच में 200 से उपर का स्कोर देखने को मिला था.

अब तक राजस्थान और चेन्नई की टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 1 मैच में हार तो 2 मैचों में जीत प्राप्त हुईं हैं. ये दोनों टीमें आईपीएल में 26 बार आपस में टकरा चुकीं हैं. चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 11 मैच जीत हैं. अब इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

CSK vs RR के अहम खिलाड़ी

चेन्नई की टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और डेवन कॉनवे बल्ले से गदर मचा सकते हैं. वहीं गेंद मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को आउट करने की हिम्मत रखते हैं. इसके अलवा राजस्थान के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल जोस बटलर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. गेंद से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल तहलका मचाते हुए देखे जा सकते हैं.

चेन्नई के शानदार प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 39, रन 1396
अजिंक्य रहाणे – मैच 159, रन 4135
मिचेल सेंटनर – मैच 15, विकेट 13
दीपक चाहर – मैच 66, विकेट 59

राजस्थान के धमाकेदार खिलाड़ी

जोस बटलर – मैच 85, रन 2983
यशस्वी जायसवाल – मैच 26, रन 672
संजू सैमसन – मैच 141, रन 3623
ट्रेंट बोल्ट – मैच 81, विकेट 97
युजवेंद्र चहल – मैच 134, विकेट 174

CSK vs RR की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
डेवन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
बेन स्टोक्स
अंबाती रायडू
मोइन अली
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
मिचेल सेंटनर
दीपक चाहर
राजवर्धन हैंगरगेकर

राजस्थान

संजू सैमसन (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
ध्रुव जूरेल
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
जेसन होल्डर
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story