CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई और हैदराबाद की जंग में आज कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी, जानें

 
CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई और हैदराबाद की जंग में आज कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी, जानें

CSK vs SRH IPL 2023: आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 29वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच को जीतकर चेन्नई के पास टॉप पर पहुंचने का मौका होगा तो वहीं हैदराबाद की टीम अपनी कमजोर स्थिति को बेहतर करना चाहेगी. इस मैच में ऐडन मार्करम हैदराबाद की तो एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर मैच का प्रसारण देख सकते हैं और जियो सिनेमा पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं. तो आइए इस मैच से पहले हम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे बल्ले से आग उगल सकते हैं तो गेंद से रवींद्र जडेजा, महेश थीक्षणा और तुषार देशपांडे गदर मचा सकते हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी कभी भी अपनी चतुराई से मैच को पलट सकते हैं.

हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम में से किसी एक का बल्ले के साथ चलना जरूरी है. वहीं गेंद से विकेट लेने की जिम्मेदारी मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के कंधों पर होगी.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई के शानदार खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 40, रन 1404
अजिंक्य रहाणे – मैच 160, रन 4166
रविंद जडेजा– मैच 214, विकेट 138
दीपक चाहर – मैच 66, विकेट 59

एसआरएच के धमाकेदार प्लेयर

एडेन मार्करम – मैच 220, रन 564
राहुल त्रिपाठी – मैच 79, रन 1906
मयंक अग्रवाल – मैच 116, रन 2383
भुवनेश्वर कुमार – मैच 149, विकेट 156
उमरान मलिक – मैच 20, विकेट 28

चेन्नई और हैदराबाद का सफर

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को 5 मैच में से 3 में हार और 2 में जीत मिली है. हैदराबाद के 4 प्वाइंट्स है और वो प्वाइंट्स टेबल नंबर 9 पर मौजूद है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार प्राप्त कीं हैं और 6 अंक लेकर सीएसके तीसरे नंबर पर है. मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से पिछले मैच में हराया था. तो चेन्नई ने आरसीबी को 8 रनों से मात दी थी.

CSK vs SRH की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
सिसंडा मगाला
महेश थीक्षणा
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

हैदराबाद

हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मारकंडे
वाशिंगटन सुंदर
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story