CSK vs SRH: Ravindra Jadeja की आंधी में उड़ी हैदराबाद, एक के बाद एक चटकाए 3 विकेट

 
CSK vs SRH: Ravindra Jadeja की आंधी में उड़ी हैदराबाद, एक के बाद एक चटकाए 3 विकेट

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार गेंद से एमए चिदंबरम स्टेडियम में गदर मचा दिया है. जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के सेट हो चुके दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. आईपीएल (IPL 2023) के इस 29वें मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं. वहीं चेन्नई ने मैच में शिकंजा कस लिया है अब अगर हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करती तो चेन्नई को दूसरी पारी में इसका फायदा मिलने वाला है.

जडेजा ने मचाया तहलका

इस मैच में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की और से सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 10वां ओवर डालने के लिए आए. उस समय उनके सामने अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद तेज गति से अभिषेक को डाली जिस पर उन्होंने लॉगऑन की ओर एक हवाई शॉट खेला. लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच पकड़कर अभिषेक की पारी को 34 रनों पर खत्म कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

त्रिपाठी को बनाया दूसरा शिकार

इसके बाद जडेजा फिर पारी के 12वें और अपने अगले ओवर में एक्शन में नजर आए. उन्होंने इस ओवर की भी दूसरी गेंद पर विकेट चटका दिया. दरअसल उन्होंने राहुल त्रिपाठी को स्लो गेंद डाली जिस पर राहुल ने स्वीप शॉट खेला और गेंद हवाई सैर पर निकल गई. इसके बाद गेंद को आकाश सिंह ने कैच करके 21 रन पर पवेलियन की राह दिखाई जिसके साथ ही जडेजा ने अपना दूसरा विकेट भी पूरा कर लिया.

मयंक की कर दी बत्ती गुल

जडेजा यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपने तीसरे और हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में मयंक अग्रवाल को भी चलता कर दिया. ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने 2 रन के स्कोर पर मयंक को धोनी के हाथ स्ंटप आउट करवा दिया. खबर लिखे जाने तक जडेजा 3 ओवर में रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

CSK vs SRH की प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
सिसंडा मगाला
महेश थीक्षणा
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

हैदराबाद

हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मारकंडे
वाशिंगटन सुंदर
उमरान मलिक

Tags

Share this story