CWG 2022: 21 साल की अंशु मलिक ने दिग्गज को फाइनल में दी कड़ी टक्कर, जीता सिल्वर मेडल

 
CWG 2022: 21 साल की अंशु मलिक ने दिग्गज को फाइनल में दी कड़ी टक्कर, जीता सिल्वर मेडल

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) को फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अंशु मलिक को नाइजीरिया की ओडानायो फोलासाडो 3-7 से हरा मिली. इसी के साथ अंशु का गोल्ड पाने का सपना टूट गया लेकिन भारत की इस बेटी ने भारत के खाते में रजत पदक जोड़ दिया. अंशु का राष्ट्रमंडल खेल में ये पहला पदक है.

अंशु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपने तीन में से दो मुकाबले सिर्फ 64 सेकेंड में जीते थे. उन्होंने फाइनल में ओदुनायो को कड़ी टक्कर दी. आपको बता दें कि ओदुनायो 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. इस दिग्गज का भारत की 21 साल की बेटी ने डटकर सामना किया. लेकिन अंत में ओदुनायो अंशु पर भारी पड़ी गोल्ड मेडल जीत लिया. इस हार के बाद भारत की शेरनी अंशु मैट पर ही रो पड़ीं. उनका गोल्ड ना जीत पाने का दर्द साफ दिखाई दिया.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555590175350087680?s=20&t=qHRkUe-zWK9vFlZv7ieAHg

इसके साथ ही बैडमिंटन में महिला युगल में जॉली त्रिशा और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल करते हुए मॉरिशस की लेउंग फॉर सैंग और मुगरह गणेशा को 21-2, 21-4 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 के अंतर से हराया और क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली है.

टेबल टेनिस में भी भारत का दवदवा देखने को मिला पुरुष युगल में भारत के हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 3-1 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही शरथ कमल और साथियान की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. टेबल टेनिस के महिला युगल मैच में मनिका बत्रा और दिया पराग ने निदाद और टोबैगो की जोड़ी को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

CWG 2022: 21 साल की अंशु मलिक ने दिग्गज को फाइनल में दी कड़ी टक्कर, जीता सिल्वर मेडल

मनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 23 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story