CWG 2022: बॉक्सिंग मे मेडल की बरसात की बदौलत भारत अंक तालिका में चौथे नंबर पर,यहां देखिए टेबल

 
CWG 2022: बॉक्सिंग मे मेडल की बरसात  की बदौलत भारत अंक तालिका में चौथे नंबर पर,यहां देखिए टेबल

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के आज 10वें दिन भी भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।भारत की नज़र अब अपने मेडल्स की संख्या बढ़ाने पर है। अभी तक भारत 49 मेडल जीत चुका है और रविवार की शुरुआत महिला हॉकी में ब्रॉन्ज़ मेडल मिलने के साथ हुई।भारत को अभी तक रेसलिंग में सबसे ज्यादा मेडल मिले हैं।7 अगस्त तक का खेल खत्म होने तक भारत के खाते में 17 गोल्ड मेडल आ चुके हैं, जबकि कुल मेडल की संख्या 49 है। वहीं बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम का यह बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है साथ ही ओवरऑल भारत का यह 17वां गोल्ड मेडल रहा।

html

इसके अलावा मेन्स ट्रिपल जंप में एल्डहॉस पॉल ने 17.03 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। आपको बता दें कि इसी इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल भी मिला है। अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।

html

इसके अलावा 10 किमी पैदल वॉक में संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।संदीप ने 38 मिनट एवं 49.21 सेकेंड का समय निकालकर यह मेडल हासिल किया।

WhatsApp Group Join Now
html

सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल में जगह बनाकर भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है। सात्विक-चिराग ने चान पेंग सून और टैन कियान मेंग को सीधे गेम में 21-15, 21-6 से मात दी है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत के पदक विजेता

  1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
  3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
  8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
  9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
  10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
  13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
  14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
  15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
  16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
  17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
  18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
  19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
  20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
  21. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
  22. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  23. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  24. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  25. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
  26. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
  27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
  28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
  29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
  30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  31. पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
  32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
  33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
  34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
  35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
  36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
  38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  41. महिला टीम – ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
  42. नीतु घणघस- गोल्ड (बॉक्सिंग)
  43. अमित पंघाल- गोल्ड (बॉक्सिंग)
  44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
  45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
  46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
  47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
  48. निकहत जरीन- गोल्ड (बॉक्सिंग)
  49. पुरूष टीम- सिल्वर (टेबल टेनिस)

ये भी पढ़ें: CWG 2022- कुशती के बाद बॉक्सिंग में दिखा भारत का परचम,2 गोल्ड के साथ भारत तालिका में ऊपर की ओर अग्रसर

Tags

Share this story