CWG 2022: भारत को लॉन बॉल में मिला सिल्वर मेडल, जैस्मिन ने किया बॉन्ज पर कब्जा

 
CWG 2022: भारत को लॉन बॉल में मिला सिल्वर मेडल, जैस्मिन ने किया बॉन्ज पर कब्जा

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के आज 9वें दिन भारत के लिए लॉन बॉल्स पुरुष स्पर्धा सिल्वर मेडल आया. ये लॉन बॉल्स स्पर्धा में भारत का दूसरा मेडल है इससे पहले भारतीय महिलाएं इस खेल में भारत को गोल्ड मेडल फाइनल जीत कर दिला चुकी हैं. इस मैच में भारत की टीम को फाइनल में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच को आयरलैंड की टीम ने 18-5 के स्कोर से जीत लिया. भारतीय टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) के तौर पर खेलते हुए नजर आए. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Media_SAI/status/1555913115211948032?s=20&t=nZ0ammYuq1olg7dc2OqZWA

इसके अलावा भारत के लिए बॉक्सिंग में महिलाओं के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह से उन्हें बॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555935812256436224?s=20&t=nZ0ammYuq1olg7dc2OqZWA

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 30 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 9 गोल्ड, 11 सिल्वर और 10 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अपने पदकों की संख्या में इजाफा करेगा. और मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान से उठकर थोड़ा और उपर बढ़ेगा.

CWG 2022

CWG 2022: भारत को लॉन बॉल में मिला सिल्वर मेडल, जैस्मिन ने किया बॉन्ज पर कब्जा

अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता
अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
प्रियंका गोस्वामी - सिल्वर मेडल
अविनाश साब्ले - सिल्वर मेडल
मैंस टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
जैस्मिन - बॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग 57-60 KG)

ये भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

Tags

Share this story