CWG 2022: भारत के पहलवानों ने मचाया तहलका, फाइनल में पहुंचकर किए चार मेडल पक्के

 
CWG 2022: भारत के पहलवानों ने मचाया तहलका, फाइनल में पहुंचकर किए चार मेडल पक्के

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  (Commonwealth Games 2022) के आठवें दिन भारतीय पहलवान का दबदबा देखने को मिला. भारत के छह पहलवानों में से चार ने धमाकेदार जीत अर्जित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में जगह बनाने वालों में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), दीपक पूनिया, अंशु मलिक और साक्षी मलिक का नाम शामिल है. इसके साथ ही भारत के 4 पदक और पक्के हो गए हैं.

इसके अलावा भारत के दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल अपना-अपना मैच हार गए और फाइनल में जगह बनाने से चुक गए. लेकिन अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों के पास भी कांस्य पदक जीतने का मौका है. अब ये दोनों खिलाड़ी कांस्य पदक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 86 किग्रा वर्ग में 3-1 से हराकर फाइनल में जहग बना ली. इसके अलवा बजरंग पूनिया ने इंग्लैंड जॉर्ज रैम को 65 किग्रा वर्ग में रैम को 10-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली.

WhatsApp Group Join Now

साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थ एमिलिएने को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.अंशु मलिक ने श्रीलंका की नेथमी अहिंसा फर्नांडो को हराकर 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई. अंशु को तकनीकी दक्षता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में भारत के कुल 20 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 बॉन्ज मेडल शामिल हैं.

CWG 2022

https://twitter.com/ANI/status/1555558631164129280

अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

1.    संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2.    गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3.    मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4.    बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5.    जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6.    अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7.    सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 
8.    विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9.    हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG) 
10.  वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11.  पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
12.  विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13.  मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14 लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15 सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16 तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17 गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18 तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19 सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
20 मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story