CWG 2022: प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले किया धमाकेदार प्रदर्शन, भारत को मिले दो और मेडल, जानें मैच की डिटेल

 
CWG 2022: प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले किया धमाकेदार प्रदर्शन, भारत को मिले दो और मेडल, जानें मैच की डिटेल

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के आज 9वें दिन भारत के लिए पहला मेडल प्रियंका गोस्वामी ने दिलाया. भारतीय एथलीट प्रियंका ने महिलाओं के 10,000मी रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता देश के मेडल की संख्या 27 कर दी. प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने इस रेस को पूरा करने में 43:38.82 का समय लिया और इतिहास रच दिया. प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन तब वो 17वें पायदान पर ही रह गई थी.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555861865787322368?s=20&t=Or5FOwmuK32N0jHrGqj2dQ

इसके बाद भारत को दिन दूसरा मेडल अविनाश साबले ने दिलाया. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रजत पदक जीत लिया है. अविनाश ने अपनी रेस 8.11.20 मिनट में खत्म की. इसके साथ ही उन्होंने तीन हजार मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वो स्वर्ण पदक जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555872136408862720?s=20&t=Or5FOwmuK32N0jHrGqj2dQ

इसके अलावा भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में पाकिस्तान के पहलवान अली असद को सेमीफाइनल में 14-4 से हराकर फाइनल में बनाई जगह बना ली है. पहलवान नवीन ने मेंस फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में इंग्लैंड के पहलवान चार्ली बॉलिंग को सेमीफाइनल में 12-1 से हराकर फाइनल में बनाई जगह. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत को गोल्ड मिलता है या सिल्वर से ही संतुष्ट करना हाोगा.

भारत की टीम ने 4X100मी रिले फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. भारत की दुती चंद, हिमा दास, सर्बनी नंदा और ज्योति यारराजी ने 44.45 का वक्त निकालकर दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

CWG 2022: प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले किया धमाकेदार प्रदर्शन, भारत को मिले दो और मेडल, जानें मैच की डिटेल

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 28 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अपने पदकों की संख्या में इजाफा करेगा. और मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान से उठकर थोड़ा और उपर बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

Tags

Share this story