CWG 2022: सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीत मचाया धमाल, मुरली श्रीशंकर ने भी लॉन्ग जंप में किया कमाल, जानें मेडल्स की संख्या

 
CWG 2022: सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीत मचाया धमाल, मुरली श्रीशंकर ने भी लॉन्ग जंप में किया कमाल, जानें मेडल्स की संख्या

CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. ऐसे में टीम को सांतवें दिन 2 पदक हासिल हुए है. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022  के सातवें दिन भारत ने एक स्वर्ण और एक रजत सहित कुल 2 पदक जीते और पदक तालिका में पदकों की संख्या को 20 तक पहुंचा दिया. सातवें दिन भारत के लिए सुधीर (Sudhir) ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर (M. Sreeshankar) ने रजत पदक जीता.

सुधीर का धमाल

सुधीर ने पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया. वहीं उन्होंने दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलो वजन उठाया. 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है. आपको बताते चलें कि सुधीर अपने आखिरी अटैम्प्ट में 217 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे. इस प्रतियोगिता में 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1555307016079691776?s=20&t=PPHiAPUCe5IMUYzr_WqKYg

मुरली का कमाल

पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीत देश की झोली में एक और मेडल डाल दिया. श्रीशंकर ने 8.08 मीटर की छलांग लगाते हुए देश के लिए यह मेडल पक्का किया. मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास 7.60 मीटर (+3.1 हवा) की छलांग लगाई उन्होंने अपने अगले दो प्रयास में वह 7.84 मीटर की दूरी हासिल की. मुरली का चौथा प्रयास जज ने फाउल करार दिया जबकि पांचवीं छलांग में उन्होंने 8.08 मीटर की दूरी हासिल करते हुए सीधा दूसरे स्थान पर जगह बना ली और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1555292630158024704?s=20&t=PPHiAPUCe5IMUYzr_WqKYg

भारत के कुल 20 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. 

1.    संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2.    गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3.    मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4.    बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5.    जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6.    अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7.    सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 
8.    विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9.    हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG) 
10.  वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11.  पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
12.  विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13.  मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14 लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15 सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16 तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17 गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18 तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19 सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
20 मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता

CWG 2022: सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीत मचाया धमाल, मुरली श्रीशंकर ने भी लॉन्ग जंप में किया कमाल, जानें मेडल्स की संख्या

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story