CWG 2022 : वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट और हॉकी में आज दिखेगा भारतीयों का धमाल, जानें मिल सकते हैं कितने पदक

 
CWG 2022 : वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट और हॉकी में आज दिखेगा भारतीयों का धमाल, जानें मिल सकते हैं कितने पदक

CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. आज महिला गोला फेंक फाइनल में मनप्रीत कौर, पुरुष ऊंची कूद फाइनल तेजस्विन शंकर, पुरुष चक्का फेंक फाइनल अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई, देवेंद्र गहलोत, देवेंद्र कुमार अपना जलवा दिखाएंगे. जबकि मुक्केबाजी में महिला क्वार्टर फाइनल में नीतू गंगस, निकहत ज़हरीन और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) नजर आएंगी. तो वहीं पूरूषों के क्वार्टर फाइनल में हुसाम उद्दीन मोहम्मद और आशीष कुमार दिखाई देंगे.

इसके अलावा क्रिकेट में भारत बनाम बारबाडोस के बीच टी20 मैच देखने को मिलेगा. महिला हॉकी में भारत बनाम कनाडा और पुरुष हॉकी में भारत बनाम कनाडा मैच देखने को मिलेगा. इसके साथ ही जूडो, स्क्वाश और तैराकी में भी भारत का प्रतिनिधत्व देखने को मिलेगा.

पांचवे दिन तक भारत के कुल 13 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के पांचवे दिन लॉन बॉल में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. तो इसके साथ ही टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में रजत जीता और भारतीय बैडमिंटन टीम को रजत से ही संतोष करना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

CWG 2022 : वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट और हॉकी में आज दिखेगा भारतीयों का धमाल, जानें मिल सकते हैं कितने पदक

आपको बता दें कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेली में 6वें नंबर पर है. आपको बताते चले कि भारत को 9 पदक अब तक मिल चुके हैं. जिनमें तीन गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत के संकेत सरगर ने सिल्वर, गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज, मीराबाई चानू ने गोल्ड, बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर, जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड, अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल, सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG),विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG), हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG) पर कब्जा किया.

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story