David Warner ने गिरते-गिरते ठोका आसमान चीरता छक्का, देखें हवा टाइट कर देने वाला ये वीडियो

 
David Warner ने गिरते-गिरते ठोका आसमान चीरता छक्का, देखें हवा टाइट कर देने वाला ये वीडियो

AUS VS ENG 1st T20: आज यानी 9 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पर्थ में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन 6 विकेट के नुकसान बनाए. इंग्लैंड से मिले 209 रनों का पिछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने 8 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

डेविड वॉर्नर ने किया धमाका

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धमाकेदार पारी खेली. लेकिन वॉर्नर की ये पारी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाए. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यदा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1579061478250156032?s=20&t=xKa8uM4_ZAs-9AteKwIhpg

वॉर्नर ने ठोका अजीबो-गरीब छक्का

वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान एक डेविड वॉर्नर ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर ऐसा करनाम कर दिया. जिसे देख मैदान में मौजूद दर्शकों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. वॉर्नर ने पहले ओवर की तीससी गेंद पर ऑफ स्टंप की तरफ आकर गेंद को लेग साउड की ओर खेला और गेंद सीधा स्टेडियम में दर्शकों के बीच जाकर गिरी. इस दौरान वॉनर्र भी क्रीज पर गिर गए

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1579052085190225921?s=20&t=xKa8uM4_ZAs-9AteKwIhpg

वॉर्नर की पारी गई बेकार

डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने इस पारी में 8 चौके और 2 आसमानी छक्के जड़े. इस पारी के दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 165.91 का रहा. वॉर्नर की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई. और ऑस्ट्रेलिया 8 रनों से मैच हार गई.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1579073280618942465?s=20&t=xKa8uM4_ZAs-9AteKwIhpg

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर
एरोन फिंच (कप्तान)
मिशेल मार्श
मार्कस स्टोइनिस
टिम डेविड
कैमरन ग्रीन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
डेनियल सैम्स
नाथन एलिस
केन रिचर्डसन
मिशेल स्वेपसन

इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर)
एलेक्स हेल्स
डेविड मालन
बेन स्टोक्स
हैरी ब्रुक
मोइन अली
सैम कुरेन
क्रिस वोक्स
आदिल राशिद
रीस टॉपली
मार्क वुड

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Tags

Share this story