टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले खिलाडी बने डेविड मलान, कोहली को छोड़ा पीछे

 
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले खिलाडी बने डेविड मलान, कोहली को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मलान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन (fastest 1000 T20I runs) कम पारियों में बनाने वाले नम्बर एक खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

डेविड मलान (Dawid Malan) ने इस मैच में 68 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, उनकी यह पारी भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी वहीं भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

महज़ 24 पारियों में छू लिए हज़ार रन

इंग्लैंड यह मैच भले ही नहीं जीत सका, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से जरूर दर्ज कराया. उन्होंने 65वां रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह आंकड़ा महज 24वीं पारी में ही छू लिया. इसके साथ ही अंग्रेज बल्लेबाज ने सबसे तेजी से हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ दिया.

बतादें, डेविड मलान से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था. उन्होंने 26वीं पारी में एक हजार रन का आंकड़ा छुआ था. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन 27वीं पारी में पूरे किए थे. इस तरह वे सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल और एरॉन फिंच संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं. इन दोनों ने 29-29 पारियों में हजार रन पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें: India Vs England: भारत का पलटवार, निर्णायक मुकाबले में 36 रनों से जीतकर सीरीज किया अपने नाम

Tags

Share this story